पीएमवीबीआरवाई योजना नए कर्मियों के लिए साबित होगी वरदान

PMVBRY scheme will prove to be a boon for new employees

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली की ओर से पीएमवीबीआरवाई योजना एवम् निधि आपके निकट पर कार्यक्रम

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में निधि आपके निकट के तहत विकसित भारत की आधारशिला रखने वाली प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना- पीएमवीबीआरवाई के बारे में टीएमयू एवं अन्य प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों और कर्मियों को गहनता से समझाया गया। ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त/कार्यालय प्रभारी श्री अनिल कुमार और श्री मनोज कुमार गुप्ता ने कहा, पीएमवीबीआरवाई भारत की सामाजिक-आर्थिक संरचना को नया आयाम देने वाली एक दृष्टिकोणपरक और परिवर्तनकारी योजना है। पीएमवीबीआरवाई योजना निकट भविष्य में औपचारिक रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए एक बेहद प्रभावशाली कदम सिद्ध होगी। इस योजना के तहत सरकार नए नियुक्त कर्मचारियों का ईपीएफ अंशदान वहन करेगी, जिससे नियोक्ताओं को बिना वित्तीय दबाव के रोजगार सृजन करने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा, इस योजना के लागू होने के साथ ही देश के लाखों युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में टीएमयू के डायरेक्टर अकाउंट्स श्री गौरव अग्रवाल की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

श्री कुमार ने आह्वान किया, सभी प्रतिष्ठान सरकार की इस भावी पहल के प्रति जागरूक रहें और जैसे ही योजना लागू हो, अधिक से अधिक पात्र कर्मचारियों को इसका लाभ दिलाएं। उन्होंने बताया कि योजना के प्रावधानों को पारदर्शी और डिजिटल प्रणाली से जोड़ा जाएगा, जिससे लाभार्थियों तक सीधा और शीघ्र लाभ पहुंचेगा। यह योजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ठोस आधारशिला रखेगी, जहां सामाजिक सुरक्षा, स्थायित्व और आर्थिक प्रगति एक साथ कदमताल करेंगे। इस अवसर पर टीएमयू एवं अन्य प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को यूएएन, पेंशन, ई-नामांकन, आधार प्रमाणीकरण, मोबाइल अपडेट, क्लेम ट्रैकिंग सहित कई सेवाओं पर ऑन-द-स्पॉट सहायता भी प्रदान की गई। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की पारदर्शिता और अधिकारियों के सहयोग की भूरि-भूरि सराहना की।