मुंबई (अनिल बेदाग): 1832 से अपनी समृद्ध विरासत को संजोने वाला भारत का एक अग्रणी ज्वेलरी ब्रांड, ‘पीएनजी ज्वेलर्स’ ने बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता रणबीर कपूर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। परंपरा की समझ, आकर्षण और विश्वसनीयता का सहज संगम रहने वाले रणबीर कपूर ‘पीएनजी ज्वेलर्स’ की यात्रा में एक रोमांचक नया अध्याय होंगे, जिससे ब्रांड की राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी और अधिक मजबूत होगी।
इस साझेदारी पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए रणबीर कपूर ने कहा की, “पीएनजी ज्वेलर्स पीढ़ियों की विरासत को संभालने वाला और विश्वास व मूल्यों पर खड़ा एक ऐसा ब्रांड है, जिसका मैं तहे दिल से सम्मान करता हूँ। परंपरा का सम्मान करते हुए भविष्य की ओर आत्मविश्वास से बढ़ने वाले इस ब्रांड का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खुशी का क्षण है और मैं इस यात्रा का गर्व के साथ हिस्सा बन रहा हूँ।”
‘पीएनजी ज्वेलर्स’ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. सौरभ गाडगिल ने कहा,“रणबीर कपूर का व्यक्तित्व परंपरा का सम्मान करते हुए आधुनिकता की ओर आत्मविश्वास से बढ़ने वाला है। जैसे पीएनजी ज्वेलर्स ने अपनी जड़ों के प्रति निष्ठा रखते हुए समय के साथ खुद को विकसित किया है, वैसे ही रणबीर कपूर ने एक प्रतिष्ठित विरासत को ईमानदारी और प्रासंगिकता के साथ आगे बढ़ाया है। यह साझेदारी केवल दृश्यता तक सीमित नहीं है, बल्कि समान मूल्यों और भविष्य के प्रति एक साझा दृष्टिकोण पर आधारित है।”
इस सहयोग के माध्यम से पीएनजी ज्वेलर्स अपनी पहचान को विश्वास के प्रतीक, विकसित होती विरासत और कालजयी सुंदरता के रूप में और अधिक मजबूत कर रहा है, तथा परंपरा और आधुनिक भारत के बीच एक सशक्त रिश्ता कायम कर रहा है।





