दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : कामदगिरि सेवा ट्रस्ट वसुंधरा द्वारा आयोजित श्री राम कथा में अनन्त विभूति जगद्गुरु रामानंदाचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वारुपाचार्य जी महाराज ने अष्टम दिवस की कथा में श्री हनुमान जी का सीता जी की खोज हेतु लंका गमन, राक्षसी सुरसा द्वारा हनुमान जी की परीक्षा लेना, सीता जी की खोज,विभीषण मिलन, लंका दहन कर रामादल में वापस आने की विभिन्न कथाओं के प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
कथा के मध्य अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि शंभु शिखर एवं चेतन चर्चित ने अपनी भक्ति कविताओं से श्रोताओं में ओज भर दिया। कथा में आचार्य भास्कर कृष्ण जी “भागवताचार्य”, के पी मिश्रा, एस के भट्ट, विनय गोयल, दिनेश शर्मा, रामपाल,आर्यन तिवारी, हरिशंकर शर्मा, बीना भाटिया, सरोज वर्मा, रेखा वर्मा, बाला तिवारी , कमलेश राणा, मनीषा बिजौली, बीना तिवारी, विशाल मिश्रा, रश्मि मिश्रा आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
प्रसाद भंडारा एस जी सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजा रमन खन्ना एवं विभा खन्ना जी द्वारा वितरित कराया गया, वहीं एस जी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स भव्य पांडेय, कु रिया ठाकुर एवं शिवम् ने भजन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चो के गायन सुन करके कामदगिरि सेवा ट्रस्ट द्वारा एक संकीर्तन अलग से बच्चों के द्वारा कराए जाने की घोषणा की।