
रविवार दिल्ली नेटवर्क
हमें बदनाम करते फिर रहे हो अपनी महफ़िल में,
अगर हम सच बताने पर उतर आएं तो क्या होगा।
मुंबई : मुंबई विश्वविद्यालय हिंदी विभाग एवं बनारस लिटरेचर फेस्टिवल के संयुक्त तत्वाधान में नव निर्माण समिति, बनारस द्वारा फ़िरोज़शाह मेहता ऑडिटोरियम में, कौटिल्य बुक्स द्वारा प्रकाशित युवा कवि/शायर संतोष सिंह के सद्य प्रकाशित काव्य संग्रह ‘तो क्या होगा’ का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात शायर दीक्षित दनकौरी ने की, मंच संचालन रवि यादव ने किया। सभी वक्ताओं ने काव्य-संग्रह में प्रकाशित रचनाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए संतोष सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन / मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें आकृति विद्या दर्पण के संचालन में दीक्षित दनकौरी, मदन मोहन दानिश, आलोक श्रीवास्तव, ओबैद आज़म आज़मी, श्लेष गौतम, संतोष सिंह, दान बहादुर सिंह, अभिषेक तिवारी ने अपने काव्यपाठ से हॉल में उपस्थित सैकड़ों सुधी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।