विश्व कविता दिवस पर बही काव्य सरिता

Poetry stream flowed on World Poetry Day

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कोलकाता : पश्चिमबंग हिंदी अकादमी ने अपने कवि सम्मेलनों की श्रृंखला के अंतर्गत इस बार विश्व कविता दिवस के अवसर पर काव्य सरिता का आयोजन किया।

सबसे पहले रचना सरन ने सबका स्वागत करते हुए सभी कवियों का संक्षिप्त परिचय कराया। उसके पश्चात यूको बैंक प्रधान कार्यालय के पूर्व मुख्य हिंदी अधिकारी डॉ. अजयेन्द्रनाथ त्रिवेदी की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ कवि रावेल पुष्प के काव्यात्मक संचालन में एक कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें शिरकत कर रहे थे नगर के विशिष्ट कवि- डॉ अभिज्ञात, सेराज खान बातिश, राज्यवर्द्धन ,विमलेश त्रिपाठी तथा उमा झुनझुनवाला।

सभी कवियों ने देश-दुनिया में घट रहे हालातों पर गंभीरता से अपनी कविताओं,नज़्मों तथा मौजू शेरों से जहां अपनी बातें रखीं, वहीं मानवीय संबंधों में आ रही खटास को भी रेखांकित किया। उपस्थित श्रोता काव्य सरिता में उठती-गिरती लहरों में गोते लगाते रहे।

अपने संचालन के क्रम में रावेल पुष्प ने बताया कि विश्व कविता दिवस का ये रजत जयंती वर्ष है। गौरतलब है कि यूनेस्को ने 1999 में प्रस्ताव पारित कर विश्व में कवियों को यथोचित सम्मान देने तथा कविता के माध्यम से संस्कृति और परंपराओं को संरक्षण देने का लक्ष्य रखा था। कवि सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अजयेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने पौराणिक काल से लेकर आज तक की कुछ हिंदी तथा अन्य भाषाओं की कविताओं की बानगी प्रस्तुत की। इस मौके पर उमा झुनझुनवाला के नवीनतम काव्य संग्रह- आधे चांद की थकी पुतलियाॅं का लोकार्पण भी किया गया तथा उन्होंने इसी संग्रह से अपनी कुछ रचनाओं का पाठ भी किया।

अंत में अकादमी के प्रशासनिक अधिकारी श्री उत्पल पाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।