होली मिलन समारोह में सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा की अगुवाई में कवियों ने दर्शकों का दिल जीता

Poets led by famous humorous poet Surendra Sharma won the hearts of the audience in Holi Milan Samaroh

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली : नई दिल्ली के न्यू मोती बाग स्थित आईएएस ऑफिसर्स क्लब में दिल्ली की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा की अगुवाई में देश के जाने माने कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस मौके पर कवीयत्री सीता सागर सीता, शंभू शिखर ,वेद प्रकाश वेद ,रंजीत चौहान ,नीलोपल मृणाल सहित अन्य कवियों ने अपनी रचनाएँ सुनाई ।

हास्य कवियों के भीष्म पितामह माने जाने वाले सुरेंद्र शर्मा की रचनाओं की खासियत यह थी कि उनकी हर रचना में समाज के लिए एक खास सन्देश था। उन्होंने अपनी विशिष्ठ शैली में पढ़ी गई कविताओं से दशकों के मन को बहुत प्रभावित किया ।

इस अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, प्रशासनिक और विभिन्न संगठनों से जुड़े गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

कवि सम्मेलन और होली मिलन समारोह के आयोजक पद्म अलंकरण से सम्मानित सुरेन्द्र शर्मा, दिल्ली में अप्रवासी राजस्थानियों की संस्था राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता के साथ ही समाजसेवी चुन्नू गोयल,अनिल के अग्रवाल, रिटायर्ड आईआरएस रमेश यादव और सुरेन्द्र पी गुप्ता ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया।