रविवार दिल्ली नेटवर्क
रायपुर : छत्तीसगढ़ का लोकपर्व पोला कल सोमवार को प्रदेशभर में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। पोला त्यौहार, कृषि संस्कृति में पशुधन के महत्व को दर्शाने वाला पर्व है। इस दिन किसान अपने बैलों की पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल की कामना करते हैं। इसके अलावा पोला पर्व पर बैल दौड़ का आयोजन भी होता है। पोला पर्व को लेकर रायपुर सहित विभिन्न स्थानों में बाजार भी सज गए हैं। बाजारों में मिट्टी के बैल जोड़ी सहित अन्य आकर्षक खिलौने नजर आ रहे हैं।