सुल्तानपुर डकैती कांड पर पुलिस ने चार और आरोपी पकड़े गए

Police arrested four more accused in Sultanpur robbery case

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर डकैती कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए सर्राफा कारोबारी भरतजी सोनी की दुकान से करोड़ों की डकैती मामले में जिले की एसओजी और कोतवाली नगर टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करोड़ों रुपये की कीमत का सोना बरामद हुआ है। बदमाशों को कोतवाली नगर के दुबेपुर के पास से पकड़ा गया है। बता दें कि, बीते 28 अगस्त को कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में दिनदहाड़े आभूषण व्यवसाई से करोड़ों के जेवरात गन प्वाइंट पर लूट कर पांच बदमाश फरार हो गए थे।

इस केस के खुलासे के लिए एसटीएफ सहित सात टीमें लगाई गई। वारदात का मास्टरमाइंड अमेठी के बदमाश विपिन सिंह ने अगले दिन रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने दो सितंबर को पुष्पेंद्र सिंह, सचिन सिंह और त्रिभुवन को हॉफ एनकाउंटर में पकड़ा था। इनके पास से पंद्रह किलो चांदी और अड़तीस हजार रुपए बरामद हुए थे। पांच सितंबर को कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना के पास यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी जौनपुर के बदमाश मंगेश यादव को ढ़ेर किया था उसके पास से पिस्टल और चांदी बरामद हुई। पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने बताया कि अब तक सवा दो किलो सोना, 20 किलो चांदी और 47 हजार रूपए कैश बरामद किया गया है।