
दीपक कुमार त्यागी
पैदल गश्त का उद्देश्य न केवल कानून-व्यवस्था की निगरानी करना है, बल्कि जनता में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना भी है – जे. रविंदर गौड
गाजियाबाद : पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के द्वारा 16 अक्टूबर 2025 को पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिण्डन जोन निमिष पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम एवं पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत परशुराम चौक से अटल चौक होते हुए अग्रसेन चौक एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की गई।
गश्त के दौरान पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड के द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, पुलिस आयुक्त ने बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एण्टी रोमियो स्कॉड की सक्रियता बढ़ाई जाए। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस की सतर्कता बढ़ाई जाए। स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए।
गश्त के दौरान पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के द्वारा स्थानीय व्यापारियों एवं आम-जनमानस से संवाद कर उनको सुरक्षा का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड ने कहा कि “पैदल गश्त का उद्देश्य न केवल कानून-व्यवस्था की निगरानी करना है, बल्कि जनता में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना भी है। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से पुलिस बल में उत्साह का संचार होता है और आमजन में विश्वास बढ़ता है।”