
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नर्मदापुरम : पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरकरन सिंह के नेतृत्व मे विशेष व्यवस्था के तहत नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से विशेष व्यवस्था लगाई गई। जिसमें महिला पुलिस बल पूजा स्थलों, गरबा स्थलों, पंडालों एवं महिलाओं के अवागमन के रास्ते पर तैनात किया गया। महिला पुलिस बल द्वारा दो पहिया वाहन से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके अलावा नर्मदापुरम पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।