रविवार दिल्ली नेटवर्क
झांसी : 23 अगस्त से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर परिवहन विभाग के अफसर तैयारियाें में जुटे हैं। इसके लिए झांसी से ललितपुर तक आने-जाने के लिए 30 रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों के लिए यात्रा निशुल्क की गई हैं। इसके लिए परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी कंडक्टर को मुहैया करना होगी।
झांसी से ललितपुर के बीच पांच रोडवेज बसें ही संचालित की जाती हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया था। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए 30 रोडवेज बसें संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सभी रोडवेज बसों के कर्मचारियों की ड्यूटी तय करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते झांसी और ललितपुर के बीच 30 रोडवेज बसें चलाई जाएंगी।