अलीगढ़ में 20 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की गई

Police recruitment examination conducted at 20 examination centers in Aligarh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अलीगढ़ : अलीगढ़ में 20 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी। सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा परीक्षार्थियों की जांच के उचित व्यवस्थाएं की गई थी। पहली पाली में केंद्रों पर 8904 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने मैथ और जीएस के प्रश्नों को कठिन बताने के साथ प्रश्न पत्र को आसान बताया और अपना चयन होने की संभावना जताई।