ललितपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पुलिस भर्ती परीक्षा

Police recruitment examination held amidst tight security in Lalitpur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

ललितपुर : ललितपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन जुटा हुआ है। 23, 24, 25 और 30 एंव 31 अगस्त को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 08 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां करीब 31 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम दिवस प्रथम पाली की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल मुस्तैद रहा। वहीं परीक्षा देने आए परीक्षार्थी भी पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था से प्रशन्न नजर आए।

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल मुश्तैद किया गया है। इसके साथ ही शहर के साइबर कैफे, फोटो स्टेट की दुकानें बंद कराई गई हैं। होटल, कोचिंग संस्थान की सघन चैकिंग की जा रही है। डीएम और एसपी भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।