पुलिस वाली दीदियां किशोरियों को सिखा रहीं आत्मरक्षा के गुर

Police sisters are teaching self defense skills to teenage girls

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पश्चिम चंपारण : पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला मे पदस्थापित बगहा में पुलिस वाली दीदीयां गांव की बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मसुरक्षा के दे रही है बेहतर टिप्स । नक्सलियों के लिए बदनाम लाल माटी पर शिक्षा की अलख जागने के लिए बिहार पुलिस की महिला सिपाहियों ने पहल शुरू की है। गांव के पाठशाला में पहुंचकर किशोरियों के बीच आत्मनिर्भर बनने के साथ शिक्षा की ज्योति जलाने के साथ ही गुड टच व बैड टच के बारे में बता मदद कर रही हैं।

वैसे तो बगहा पुलिस की ओर से थानों में इनकी तैनाती महिला हेल्पलाइन के तौर पर की गई है ताकि थाना पहुंचने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। पुलिस मुख्यालय से दूर जंगल के बीच स्थित गोबरहिया थाना में वैसे तो कम मामले आते हैं लेकिन अपराधिक दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील थाना माना जाता है। ऐसे में बिहार पुलिस की महिला जवानों ने गांव में घूमकर अपनी पाठशाला शुरु कर दी। जिसमें सुरक्षा के साथ ही शिक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। बिहार पुलिस की महिला सिपाहियों की इस पहल की स्थानीय स्तर पर काफी सराहना हो रही है।