सक्ती जिले में पुलिस ने स्कूली बच्चों के लिए शुरू किया ‘खाकी किड्स’ अभियान

Police started 'Khaki Kids' campaign for school children in Sakti district

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस द्वारा ‘खाकी किड्स’ नामक एक नई पहल शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अगुवाई में इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को ‘साइबर बडी’ और ‘ट्रैफिक बडी’ के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों को साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि वे न केवल स्वयं जागरूक हों, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी जागरूक कर सकें। इस मौके पर बच्चों ने साइबर फ्रॉड से बचाव और ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ ली।