बुलंदशहर जेल में गरीब बंदियों को मिले कंबल, रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने 500 बंदियों को किया वितरण

Poor prisoners in Bulandshahr jail got blankets, Rotary Club Bulandshahr Friends distributed them to 500 prisoners

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बुलंदशहर : जिला कारागार में कंबल वितरण समारोह हुआ । रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स के सदस्यों ने जरुरतमंद, गरीब व बुजुर्ग बंदियों को 500 ऊनी कंबलों का वितरण किया । सर्दी के सीजन में जरूरत के समय कंबल प्राप्त कर बंदियों के चेहरे खिल उठे ।

कंबल वितरण समारोह का शुभारंभ जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल, परम ग्रुप के एमडी राजीव कुमार और क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया किया ।

क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि संस्था से समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाना, गरीब कन्याओं का विवाह, गरीब छात्राओं की पढ़ाई और मेधावी छात्रों को निरूशुल्क कोि चंग की व्यवस्था आदि कराए जाते रहते है। इस मौके पर जेलर अशोक कुमार, डिप्टी जेलर अवधेश राय, आनंद कुमार, कृष्णा कुमारी और रोटरी क्लब से नरेश गोयल, डॉ गीतांशु शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, सचिन गोयल, विशाल रस्तोगी, डॉ चंद्रजीत तोमर आदि मौजूद रहे ।