दीपावली के पर्व पर निजामाबाद के कुम्हारों ने रिकॉर्ड तोड़ व्यवसाय किया

Potters of Nizamabad did record breaking business on the festival of Diwali

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आजमगढ़ः आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बे के कुम्हारों और हस्तशिल्पियों ने नया कीर्तिमान बनाया है। दीपावली से लेकर छठ पूजा में काली मिट्टी के उत्पादों का व्यवसाय 90 से 100 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है और अभी अन्य राज्यों की आपूर्ति निरन्तर जारी है।

हस्तशिल्पी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि जब से ओडीओपी योजना में ब्लैक पॉटरी को शामिल किया गया है, तब बैंक ऋण से प्रचार प्रसार के सी एफ सी की स्थापना की गई है, जिससे हम सभी का व्यवसाय बढ़ गया है। वहीं उपयुक्त उद्योग एस एस रावत ने बताया कि यहां की ब्लैक पार्टरी ओ डी ओ पी में शामिल करने के बाद हासिल उपायों को बहुत ही लाभ मिला है और इस बार दीपावली से लेकर अब तक 90 से 100 करोड़ का व्यापार यहां के हस्तशिल्पियों एवं व्यवसाईयों द्वारा किया गया है।