अनूठी पहल की प्रशंसा : विधायक की फ्री बस सेवा से अयोध्या पहुंचे वृद्धजन

Praise for unique initiative: Elderly people reached Ayodhya through MLA's free bus service

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जनता की आस्था और भक्ति का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। वृद्धजनों के तीर्थयात्रा के सपने को पूरा करने के लिए संकल्पित विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की अनूठी पहल ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ के माध्यम से निरंतर क्षेत्र की जनता को अयोध्या धाम, नैमिषारण्य व अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जा रहे हैं।

क्षेत्रवासियों को निरंतर तीर्थयात्रा कराने के सतत क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत महमूदपुर से 24वीं ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ बस सेवा का संचालन किया गया। यात्रा की शुरूआत जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरे जोश और उत्साह के साथ हुई। सफर के दौरान दर्शनार्थियों के लिए खाने-पीने से लेकर हर सुविधा का प्रबंध किया गया। प्रभु श्रीराम के भक्तिमय भजन सुनते हुए दर्शनार्थी अयोध्या पहुंचे।

सभी को सुविधाजनक तरीके से मंदिर ले जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कराए गए। रामलला के दर्शन कर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके उपरान्त सभी ने हनुमान गढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए। साथ ही कुछ श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान भी किया। यात्रा की वापसी में श्रद्धालुओं को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट स्वरूप दी गई। पूरी यात्रा के दौरान विधायक की टीम के सदस्यों ने सभी का ख्याल रखा तथा उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी। सभी श्रद्धालुओं ने विधायक द्वारा कराई जा रही इस यात्रा की प्रशंसा की और उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिया।

यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु ने कहा कि विधायक हमारा हर तरह से ख्याल रखते हैं, आज फ्री बस सेवा से अयोध्या आकर बहुत खुशी हो रही है। एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि वे जबसे अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है तबसे अयोध्या आने की इच्छा थी, आज विधायक डॉ. राजेश्वर ने हमारी इच्छा पूरी कर दी। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर की जनता को तीर्थ यात्रा करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस विशेष पहल की हर तरफ सराहना हो रही है।

बता दें कि विधायक डॉ. राजेश्वर द्वारा निरंतर संचालित ‘रामस्थ श्रवण अयोध्या यात्रा’ के माध्यम से वृद्धजनों, माताओं-बहनों को श्रीराम लला के दर्शन, नैमिषारण्य धाम यात्रा व अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन कराये गए है।

इस बारे में डॉ. राजेश्वर सिंह का मानना है कि वरिष्ठजनों के तीर्थ यात्रा के सपने को पूरा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। रामलला के दर्शन कर वरिष्ठजनों के चेहरों पर आई खुशी और संतुष्टि देख अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है।