दिल्ली में अब हों सकेंगे बांके बिहारी जी और खाटू श्याम जी के दर्शन
नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली I नई दिल्ली के आश्रम चौक पर स्थित जयराम आश्रम में श्री बांकेबिहारी जी और श्री खाटूश्याम जी की मूर्तियों की वैदिक परम्पराओं के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही अब दिल्ली में ही बांके बिहारी जी और खाटू श्याम जी के दर्शन होने लगे है।
दिल्लीवासियों को यह सुविधा दिल्ली में राजस्थानियों की प्रमुख स्वयंसेवी संस्था श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान के चेयरमेन ओ पी बगला और श्री जयराम आश्रम हरिद्वार के महाराज ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की पहल पर शुरू हो गई है ।
श्री जयराम आश्रम हरिद्वार के महाराज ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने इस मौके पर भक्त गणों को अपने अमृत वचनों से लाभान्वित किया और सभी को अपना आशीर्वाद और प्रसाद प्रदान किया।
इस मौके पर कथा वाचक मानस पुत्र अजय याज्ञनिक राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता और संस्थान के सदस्य गण सपरिवार उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में श्री बांके बिहारी जी और श्री खाटू श्याम जी के लाखों अनुयायी हैं। इन प्रतिमाओं की स्थापना से ये अनुयायी गदगद हैं।