रविवार दिल्ली नेटवर्क
वसुंधरा, गाजियाबाद : वसुंधरा के सेक्टर 13 स्थित संक्रांति मंदिर में चल रही अष्ठ दिवसीय भागवत कथा में सुदामा चरित्र, प्रभु श्री कृष्ण का गौ लोक गमन, परीक्षित उद्धार प्रसंग के साथ कथा व्यास श्री रमेश भाई शुक्ला लखनऊ द्वारा अष्ठ दिवसीय भागवत कथा का सार सुनाते हुए कथा को विश्राम दिया गया। हवन एवं भंडारे के बाद भक्तों ने प्रभु से उन्हें भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्रदान करने का आभार व्यक्त करते हुए श्री व्यास जी को धूमधाम से विदा किया। श्री श्याम श्याम सखी संकीर्तन मंडल वसुंधरा गाजियाबाद के अध्यक्ष किरण पांडे ने आठ दिन तक कथा का श्रवण करने वाले भक्तों का आभार व्यक्त किया एवं संकीर्तन मंडल की कोषाध्यक्ष मनीषा बेंजोला द्वारा कथा उपरांत आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। कथा की मुख्य यजमान लक्ष्मी नवीन शर्मा द्वारा बड़े भाव से प्रभु और उसके भक्तों को प्रणाम करते हुए सहयोग और साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया। संक्रांति मंदिर के प्रधान एडवोकेट सुनील तिवारी द्वारा श्याम श्याम सखी मंडल , कथा व्यास एवं उनकी समस्त मंडली को संक्रांति मंदिर परिसर को आठ दिन बिलकुल शुक्रताल स्वरूप बना देने का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। इस अष्ट दिवसीय कथा में अनेक-अनेक भक्तों ने भाग लेते हुए हवन एवं भंडारा प्रसाद में सहभागिता की। आज के भव्य आयोजन में मनीष राणा अध्यक्ष मंदिर सेवा समिति, वीरेन्द्र राणा, कोषाध्यक्ष मंदिर सेवा समिति, विशाल मिश्रा गौशाला अध्यक्ष संक्रांति मंदिर, संदीप गुप्ता, कमल पांडे, मधु शर्मा, रीना शर्मा, नीलम उपाधाय, प्रकाश महंत आदि अनेक भक्त उपस्थित रहे।