- भारत की जू. टीम अपना अभियान कनाडा के खिलाफ मैच से करेगी
- भारत के सामने अपने पूल सी में शीर्ष दो रह अंतिम 8 में पहुंचने की चुनौती
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : फुलबैक प्रीति की कप्तानी में भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक चिली (सांतियागो) में होने वाले एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में शिरकत करेगी जबकि मिडफील्डर ऋतुजा डडासो पिसल टीम की उपकप्तान होंगी। 16 टीमों के जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय जूनियर महिला टीम की घोषणा हॉकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को यहां की।
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ग्रुप सी में मजबूत जर्मनी, बेल्जियम और कनाडा के साथ पूल सी है। भारत के सामने जर्मनी और बेल्जियम जैसी यूरोप की दो मजबूत टीमों के मौजूदगी में पूल सी में शीर्ष दो में रह क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने की मुश्किल चुनौती होगी।अपने पूल सी में शीर्ष दो रह अंतिम 8 में पहुंचने की चुनौतीभारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम पूल सी में अपने अभियान का आगाज टूर्नामेंट के पहले दिन कनाडा के खिलाफ मैच से करेगी और फिर 30 नवंबर को यूरोप औरन दुनिया की दिग्गज टीम जर्मनी से तथा 2 दिसंबर को अपने पूल मैच में बेल्जियम से भिड़ेगी। चार पूल की दो-दो शीर्ष टीमें क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेंगी। नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और चिली की टीमें पूल ए में, अर्जेंटीना, स्पेन, जिम्बाब्वे और दक्षिण कोरिया की टीमें पूल बी में तथा इंग्लैषंड, अमेरिका, न्यूजीलैंड व जापान की टीमें पूल डी से क्वॉर्टर फाइनल में स्थान पाने की होड़ में रहेंगी। चारों क्वॉर्टर फाइनल 6 दिसंबर को और दोनों सेमीफाइनल 8 दिसंबर को तथा फाइनल 10 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की ताकत कप्तान प्रीति और, ज्योति सिंह जैसी मजबूत फुलबैक के साथ उपकप्तान ऋतुजा डडासो पिसल और ज्योति छतरी और मंजू चौरसिया जैसी मिडफील्डर के साथ सबसे अनुभवी और तेज तर्रार स्ट्राइकर मुमताज खान, अनु और सुनीलिता टोपो जैसे तेज तर्रार स्ट्राइकर हैं।
जू. विश्व कप हमारी खिलाडिय़ों के प्रतिभा दिखाने का मंच : तुषार खांडकर
चीफ कोच पूर्व ओलंपियन तुषार खांडकर ने चुनी भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम की बाबत कहा, ‘ हमारे पास प्रतिभासम्पन्न जूनियर खिलाडिय़ों का बढिय़ा पूल है। ऐसे में इस जूनियर महिला हॉकी टीम के लिए भारतीय अंतिम टीम का चयन आसान नहीं था पर मेरा मानना है कि हमने इसके लिए सर्वश्रेष्ठï टीम चुनी। चुनी गई हमारी खिलाडिय़ों जूनियर महिला हॉकी टीम की तैयारियों के लिए बीते कुछ महीनों से बहुत मेहनत की है। हमारी खिलाडिय़ों ने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और जूनियर महिला हॉकी विश्व कप उनके लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने का शानदार मंच है। चिली जाने से पहले हमारी टीम अर्जेंटीना में अभ्यास मैच खेलेगी और इससे हमें चिली की स्थितियों के मुताबिक खुद को ढालने और लय पाने का बढिय़ा मौका मिलेगा।
चिली में होने वाले एफआईएच जूनियर महिला हॉकी टीम के भारतीय टीम:गोलरक्षक: खुशबू, माधुरी किंडो। रक्षापंक्ति नीलम, प्रीति(कप्तान), ज्योति सिंह, रुपानी कुमारी। मध्यपंक्ति : महिमा टेटे, मंजू चौरसिया, ज्योति छतरी, हिना बानो, सुजाता कुजूर, ऋतुजा डडासो पिसल। अग्रिम पंक्ति : मुमताज खान, साक्षी राणा, अनु, दीपिका सोरेंग, दीपि मोनिका टोपो, सुनीलिता टोपो।
वैकल्पिक खिलाड़ी : थुनाआोजम निरुपमा देवी व ज्योति इडुला।