प्रेम चोपड़ा ने अपनी जीवनी पर आधारित किताब ‘प्रेम नाम है मेरा – प्रेम चोपड़ा’ का किया विमोचन

Prem Chopra released his biographical book 'Prem Naam Hai Mera - Prem Chopra'

अनिल बेदाग

मुंबई : मुंबई में आयोजित हुए ‘ ग्लोबल आइकॉनिक बिज़नस एंड एंटरटेनमेंट अवॉर्ड के दौरान एयर मार्शल पवन कपूर और सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन के कर कमलों द्वारा अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने अपनी जीवनी पर आधारित किताब का एक बार फिर से विमोचन किया। इस दौरान उनके साथ जीवनी की लेखिका और उनकी पुत्री रकिता नंदा भी मौजूद थी। भारतीय सिनेमा में प्रेम चोपड़ा के अनमोल योगदान के लिए उन्हें ग्लोबल आइकॉनिक बिज़नस एंड एंटरटेनमेंट अवॉर्ड २०२५ के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।देश के जवानों के लिए प्रेम चोपड़ा की ये एक अनोखी भेंट हैं।

मौके पर प्रेम चोपड़ा ने कहा “मुझे गर्व है कि आज इस मंच पर देश की रक्षा कर रहे आर्मी के जवान और और मार्शल साहब से मिला और उन्हें अपनी जीवनी प्रति भेंट की। मेरा सलाम है इन जवानों को जिन्होंने अपने बलिदान से देश की रक्षा के अहम योगदान दिया है। मुझे खुशी है जो मैं आज अपनी जीवनी ‘ प्रेम नाम है मेरा ‘ को इन्हें समर्पित कर रहा हूं।”

हर्ष गुप्ता और सुमित कुमार द्वारा आयोजित विशेष आयोजन में पूर्व अभिनेत्री लीना चंदावरकर को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट के पुरस्कार से नवाजा गया है। साथ ही उदित नारायण, फरीदा जलाल, समीर अंजान, अर्शी खान, सुदेश भोसले, मीट ब्रदर्स जैसे कई कलाकारों ने भी शिरकत की। प्रसून जोशी और कंगना रनौत को भी ग्लोबल आइकॉनिक एंटरटेनमेंट और बिज़नस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।