
रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : गढ़वाली फिल्म ‘मेरी प्यारी बोई’ के प्रीमियर का देहरादून में मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन किया गया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म न केवल पहाड़ों के संघर्ष और पलायन जैसे गंभीर विषयों को छूती है, बल्कि हमारी लोक संस्कृति और भावनाओं को भी जीवंत करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड सरकार ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का सम्मान प्रदेश की प्रभावशाली फिल्म नीति और इसके प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। स्थानीय भाषाओं, बोलियों और कलाकारों को मंच देना हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार गढ़वाली, कुमाऊंनी व जौनसारी बोलियों में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन दे रही है, जिससे हमारी सांस्कृतिक विरासत आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचे।