नई दिल्ली में नए राजस्थान हाउस के शिलान्यास की तैयारिया

  • सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने प्रस्तावित भवन और उदयपुर हाउस का जायजा लिया

नीति गोपेंद्र भट्ट

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 14 अप्रैल को नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर136 करोड़ की लागत से बनने वाले नए राजस्थान हाउस का शिलान्यास करने का प्रस्ताव है।

राजस्थान हाउस का नया भवन नई दिल्ली के “लुटियंस बंगला जोन“ में बन रहा है, इसलिए यहाँ कईस्वीकृतियों की औपचारिकता जरुरी होती हैं। बताया जा रहा है कि एनडीएम सी से फाइनल एनओसी अबजाकर मिली है । इस कारण पिछलें क़रीब एक वर्ष के बाद इसका काम शुरू होंगा,जबकि राजस्थान हाउसका पुराना भवन ज़मींदोज़ हुए कई महीने हो गए है।

राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने सोमवार को नई दिल्ली में राजस्थान हाउस केशिलान्यास की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा राजस्थान हाउस पुनर्निर्माण से जुड़े अधिकारियों की बैठकभी ली। निरीक्षण के दौरान दिल्ली में राज्य की मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह और आवासीय आयुक्तधीरज श्रीवास्तव भी मौजूद थे। जाटव ने बाद में दिल्ली के सिविल लाइन्स में राज निवास के पास उदयपुरहाउस का भी जायजा लिया।

राजस्थान की बेजोड़ स्थापत्य कला से युक्त राजस्थान हाउस होगा छह मंजिला

करीब 7,050 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाला नया राजस्थान हाउस छह मंजिला होगा और इसमें राजस्थान कीबेजोड़ कलात्मक स्थापत्य कला तथा आर्किटेक्चर शैली की खूबसूरत झलक दिखेंगी।मुख्यमंत्री अशोकगहलोत की मंशा है कि नई दिल्ली में राजस्थानी कला और संस्कृति का दिग्दर्शन कराने वाले इस भवन कानिर्माण इस तरह से किया जायें कि वह राष्ट्रीय राजधानी में प्रदेश की एक मिसाल बने ।नए तरीके से बनाये जारहें इस भवन में दो बेसमेंट, भूतल और 6 फ्लोर के साथ ही 52 कारों की पार्किंग का प्रावधान है। इसमेंराज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य वी.वी.आई.पी के लिए एक अलग डेडिकेटेड प्रवेश की दुविधा और अलगविंग होगा ।

इस भवन के निर्माण में राजस्थान शैली के मूल तत्वों और वास्तुकला सामग्री के साथ ही प्रदेश की समृद्ध कला , संस्कृति और परंपरा का प्रमुखता से समिश्रण किया जाएगा। साथ ही भवन निर्माण में ग्रीन कॉन्सैप्ट, वॉटरहार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का भी ध्यान रखा जाएगा।

बीकानेर हाउस का विस्तार और उदयपुर हाउस में यूथ हॉस्टल भी बनेगा

राज्य की मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने इस मौके पर बताया कि नए राजस्थान हाउस के साथ हीबीकानेर हाउस का पुनरुद्धार और उदयपुर हाउस में यूथ हॉस्टल बनाने की तैयारियां भी तेजी से की जा रही है।

इस अवसर पर आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि बीकानेर हाउस को राजस्थानी कलाऔर संस्कृति का हब बनाने के लिए उसके री-डेवलपमेंट के कार्य हाथ में लिए जा रहे है जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।