रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के 8वें चरण के अंतर्गत लगभग 25 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित कर राम नगरी में त्रेतायुग के दृश्य को जीवंत करने का प्रयास किया जाए। लखनऊ में अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए। उन्होंने दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक एवं अलौकिक बनाने के लिए पूरी अयोध्या को सजाया और संवारे जाने के निर्देश दिये है।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय करके 28 से 30 अक्टूबर तक अयोध्या के विभिन्न स्थलों पर रामायण के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। इस अवसर पर विदेशी तथा प्रदेश एवं देश के मशहूर कलाकारों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेेंगे। इस आयोजन में कोई कमी न रहे, इसके लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है।