प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार ने राजस्थान को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी

Prime Minister Narendra Modi and the Central Government gave many important gifts to Rajasthan

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

राजस्थान जब अपना 76 वा स्थापना दिवस मना रहा है तब केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार ने देश के सबसे बड़े भौगोलिक प्रदेश राजस्थान को पिछले डेढ़ वर्षों में क्या सौगाते दी है उसका आकलन करना जरूरी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं। राजस्थान को केन्द्र सरकार से पिछले डेढ़ वर्षों में कई महत्वपूर्ण सहायता भी मिली हैं। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, विकास परियोजनाएं, सामाजिक कल्याण योजनाएं, कृषि विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य,जल परियोजनाएं आदि शामिल है।पार्वती-कालीसिंध-चम्बल (पीकेसी) लिंक परियोजना शामिल है। इस परियोजना के तहत राजस्थान को 3400 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा। वर्तमान में परियोजना की अनुमानित लागत 48 हजार करोड़ रुपये है, जिसमें से 90 प्रतिशत पैसा केन्द्र सरकार देगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं। उन्होंने इसरदा लिंक परियोजना की आधारशिला रखी, जिससे राजस्थान में पानी की समस्या का समाधान होगा¹। इसके अलावा, उन्होंने ताजेवाला से शेखावाटी तक पानी लाने के लिए एक समझौता किया, जिससे हरियाणा और राजस्थान दोनों को लाभ होगा। ये परियोजनाएं राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और राज्य के नागरिकों के जीवन में सुधार लाएंगी।

राजस्थान की भजन लाल सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन 9 से 11 दिसंबर जिसमें निवेश के 40 लाख करोड़ प्रस्ताव आए है । ये प्रस्ताव तेजी से जमीन पर उतरे इसके लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उनकी सरकार प्रयास रत है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान को कुछ और महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं। उनमें 5000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं भी शामिल है। मोदी ने पिछले साल राजस्थान में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया था। सामाजिक कल्याण की में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि शामिल है। राजस्थान के किसानों के लिए भी कई योजनाएं शुरू की हैं, जैसे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आदि। शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ो योजनाओं में भी कुछ नए कार्यक्रमों का शुभारंभ,
शामिक है।

केन्द्र सरकार ने गैस सिलेंडर सब्सिडी के लिए राजस्थान को सहायता दी है।जिसमें गरीब परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की गारंटी शामिल है।

स्वच्छता अभियान के तहत भी राजस्थान में स्वच्छता के क्षेत्र में कई सुधार किए हैं, जैसे कि गांवों में स्वच्छता कवरेज में वृद्धि हुई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान के विकास में विभिन्न परियोजनाओं और कार्यक्रमों के लिए केन्द्रीय मदद का महत्वपूर्ण देने से उम्मीद है कि रेगिस्तान प्रधान राजस्थान के के लोगों के जीवन में सुधार लाने में मदद मिल सकेगी। यह उम्मीद भी की जा रही है कि पचपदरा में बन रही तेल रिफाइनरी का इसी वर्ष शुभारभ होगा तथा इससे राजस्थान के विकास को और अधिक गति मिलेगी तथा रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।