प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिंडन एयरपोर्ट पर आगमन, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Prime Minister Narendra Modi arrives at Hindon Airport, BJP leaders welcome him

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका आगमन हुआ। प्रधानमंत्री मोदी यहां से दूसरे विमान के माध्यम से हरियाणा में एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री के आगमन की जानकारी मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, और प्रशासनिक अधिकारी हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी भूपेन्द्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक संजीव शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, और एमएलसी दिनेश गोयल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशोदिया, प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, और अन्य भाजपा नेता इस दौरान मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों का अभिवादन स्वीकार किया और उनसे संक्षिप्त चर्चा की। उन्होंने गाजियाबाद के विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी जानकारी ली। हिंडन एयरपोर्ट पर कुछ समय बिताने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, और मानसिंह गोस्वामी भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए हिंडन एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गाजियाबाद पुलिस और प्रशासनिक टीम ने इस दौरान सभी व्यवस्थाओं को बेहतरीन ढंग से संभाला।

प्रधानमंत्री मोदी का यह संक्षिप्त दौरा भाजपा और प्रशासन के लिए प्रेरणादायक क्षण रहा। सभी ने उनके नेतृत्व और कार्यों की सराहना की।