प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया लोकसभा जीतने और नई सरकार को दिया सुशासन का मंत्र

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शाम जयपुर में राजस्थान भाजपा कार्यालय में बीजेपी पदाधिकारियों,भजन लाल शर्मा मंत्री परिषद के सदस्यों,विधायकों, बीजेपी के संगठन कार्यकर्ताओं आदि को संबोधित कर आने वाले लोकसभा आम चुनाव के लिए विजय मंत्र फूंका तथा नई सरकार के मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाया। साथ ही राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपेक्षित विजय दिलाने के लिए आम कार्यकर्ता का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि हर बूथ को मजबूत बनाने के मूल मंत्र को अंगीकार कर यहां के पार्टी कार्यकर्ताओं ने दंभ से भरी तथा येन केन प्रकारणे सत्ता मैं वापसी करने को आतुर कांग्रेस सरकार को पदच्युत करने में अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। अब ऐसी ही जिजीविषा का प्रदर्शन कर राजस्थान लोकसभा की सभी पच्चीस सीटों पर विजय पताका लहरा कर हैट्रिक जड़ने के लिए आप सभी कमर कस कर तैयार हो जाइए । उन्होंने पार्टी विधायकों को गुटबाजी भ्रष्टाचार, ट्रांसफर,पोस्टिंग आदि से दूर रहने की नसीयत दी।

राजस्थान बीजेपी कार्यालय में पहली बार कोई प्रधानमंत्री आए थे,इसलिए इस मार्ग सहित पूरे जयपुर को शानदार ढंग से सजा कर भगवामय बना दिया गया था। प्रधानमंत्री के पार्टी कार्यालय आने से सभी कार्यकर्ताओं में अपार जोश और उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ताओं को एक बड़ा संदेश दिया कि वे प्रधानमंत्री बाद में है और पहले भाजपा के कार्यकर्ता ही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह संदेश भी दिया कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें एक चाय वाला देश का प्रधानमत्री और भजन लाल शर्मा जैसा एक साधारण कार्यकर्ता प्रदेश का मुख्यमंत्री बन सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भजन लाल शर्मा के मंत्रिपरिषद के सदस्यों को गुड़ गवर्नेंस का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सुशासन बहुत जरूरी हैं। यदि हम जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम नही कर पाए तो मान कर चलिए कि आप पुनः सरकार में नही लौट पाएंगे। प्रधानमत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र की एक एक घोषणाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने की हिदायत भी दी और कहा कि सरकार रिपीट करने के लिए यह जरूरी है कि जन आकांक्षाओं की पूर्ति की जाए।

प्रधानमत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान की यह धरती अंत्योदय का सपना साकार करने वाली भूमि है। साथ ही यही से काम के बदले अनाज योजना सर्व प्रथम शुरू हुई थी। केंद्र की हमारी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में गरीब को गणेश मान उनके सपने पूरे करने का प्रयास किया है। माता बहनों को चूल्हों से निजात दिलवा घरेलू गैस की सुविधा उपलब्ध कराई है। मीलों दूर सिर पर मटका लेकर पीने का पानी लाने की जेहमत से भी महिलाओं को मुक्ति दिला कर धर धर नल से पानी की सुविधा पहुचाई गई है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों के साथ फोलो अप और वंचितों को इनका लाभ दिलाने के लिए काम करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यकर्ताओं को राम मंदिर की स्थापना अवसर पर हर घर पांच दीपक जलवा दीपावली मनाने का लक्ष भी दिया।

प्रधानमत्री मोदी ने देश में बुनियादी ढांचा विकसित करने के कार्यों को अमली जामा पहनाने के कार्यों का जिक्र भी किया और कहा कि यह हमारे सुशासन का ही परिणाम है कि आज भारत एक महाशक्ति बन कर उभर रही है । साथ ही हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था वाला देश बनने की दलहीज पर खड़े है। उन्होंने देश की पहचान अपने परंपरागत और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने तथा घर धर बेहतर इंटर प्रेनौर तैयार करने का आह्वान भी किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने खूबसूरत रोशनी में नहाई हुई गुलाबी नगरी जयपुर की सर्द शाम में हुई पार्टी की संगठनात्मक बैठक में एकजुटता का संदेश भी दिया और कहा कि यह हमारे संगठन की ही ताकत है कि हम देश के नक्शे के अधिकांश हिस्से को भगवा रंग से रंग पाए हैं।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की जानकारी दी तथा बताया कि आपकी अपील के अनुरूप हर बूथ पर पार्टी के पक्ष में पच्चास प्रतिशत से अधिक मतदान की तैयारियों के लिए हमारे जुझारू कारकर्ताओं ने अभी से कमर कस ली हैं । भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मंत्री परिषद के सदस्यों, पार्टी पदाधिकारियों तथा अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रधानमत्री को चुनावी संकल्प पत्र को सरकारी दस्तावेज बना कर राज्य सरकार के हर विभाग को सर्व प्रथम सौ दिन की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए जाने के संबंध में बताया। साथ ही केंद्र स्तर पर प्रदेश की सभी लंबित योजनाओं को पूरा कराने का विनम्रता पूर्वक आग्रह किया।

प्रधानमत्री मोदी ने सभी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ डीनर भी किया। रात्री भोजन में स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों के साथ मिलेट्स के व्यंजनों पर विशेष ध्यान दिया गया था। प्रधानमंत्री मोदी और अन्य मेहमान राजस्थानी मेजबानी से बहुत प्रभावित हुए। बाद में प्रधानमत्री मोदी राजभवन जयपुर में रात्रि विश्राम के लिए प्रस्थान कर गए। राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी अगवानी की। इसके पहले जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डा पहुंचने पर मोदी का भव्य स्वागत किया गया ।

प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार तीन दिनों तक जयपुर में रहेंगे तथा राजस्थान की इस यात्रा में वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ देश के समस्त प्रदेशों के डीजीपी और आईजी सम्मेलन में विभिन्न सामयिक विषयों पर विचार विमर्श करेगे। उम्मीद है इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में राजस्थान की कानून व्यवस्था तथा अंदरूनी एवं बाहरी चुनौतियों के निराकरण के संबंध में भी सारगर्भित विचार विमर्श होंगा।