प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिन की राजस्थान यात्रा पर रहेंगे

  • नाथद्वारा में श्रीनाथ जी मन्दिर में दर्शन करने के बाद माउण्ट आबू में ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर कादौरा करेंगे
  • 5500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

गोपेंद्र नाथ भट्ट

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 10 मई को दक्षिण राजस्थान का एक दिवसीय दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री केआधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार मोदी बुधवार को राजस्थान में सड़क रेल और चिकित्सा क्षेत्र की 5500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधान मंत्री मोदी नाथद्वारा में पुष्टिमार्गीय वैष्णव सम्प्रदाय के प्रधान पीठ श्रीनाथ जी मन्दिर में दर्शन करने और नाथद्वारा में एक जन सभा को सम्बोधित करने के बाद प्रदेश के हिल स्टेशन माउण्ट आबू में ब्रह्म कुमारियों केशांतिवन परिसर का दौरा भी करेंगे।

पीएम नाथद्वारा में

प्रधानमंत्री बुधवार को विशेष विमान से नई दिल्ली से पहलें उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुँचेंगे औरवहाँ से पूर्वाह्न करीब 11 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे।

पूर्वाह्न करीब 11:45 बजे वह नाथद्वारा में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।इसके बाद करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री आबू रोड स्थित ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और व्यापार और वाणिज्य को सुविधाजनक बनाने के लिए कईसड़क और रेल क्षेत्र की 5500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण औरशिलान्यास करेंगे ।

इसमें 500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है ।सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाओं से माल और सेवाओं की आवाजाही में भी सुविधा होगी, जिससे व्यापारऔर वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

प्रधानमंत्री राजसमंद और उदयपुर में टू-लेन के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कीआधारशिला भी रखेंगे। वह मावली मारवाड़ गेज परिवर्तन परियोजना और राजसमंद से नाथद्वारा शहर तक एकनई लाइन की स्थापना के लिए आधारशिला भी रखेंगे। मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज परियोजना के प्रथम चरण मेंनाथद्वारा देवगढ़ तथा चारभुजाजी से भटेवर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 के प्रथम चरण के शिलान्यास के साथ अन्यशिलान्यास भी पीएम मोदी द्वारा किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री की यात्रा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरीभाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद सी पी जोशी राजसमंद सांसद दीया कुमारी पाली के सांसद पी पी चौधरी जालोरसिरोही सांसद देवजी पटेल आदि भी उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें एनएच-48 के उदयपुर से शामलाजी तक 114 किमी लंबी छह लेन वाली परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा वेएनएच-25 के बर-बिलारा-जोधपुर खंड के 110 किमी लम्बे सड़क मार्ग के चौड़ीकरण और चार लेन कासुदृढ़ीकरण के साथ ही राष्ट्रीय राज मार्ग 58 ई सेक्शन के 47 किमी लंबी दो लेन के कार्य का शुभारम्भ भीकरेंगे।

ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर में जायेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान देश भर में आध्यात्मिक कायाकल्प को गति देने पर भी रहा है। अपने प्रयास कोजारी रखते हुए, प्रधानमंत्री माउण्ट आबू में ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे। वे यहाँ सुपरस्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार काशिलान्यास करेंगे। सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल आबू रोड में स्थापित किया जाएगा, जो 50 एकड़ के क्षेत्र में फैला होगा। यह विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा और क्षेत्र के गरीबों औरजनजातीय लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगा।