
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की तीन दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। यात्रा के पहले चरण में वे रुस की राजधानी मास्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री मोदी की यह यात्रा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के निमंत्रण पर हो रही है। सम्मेलन में दोनों नेताओं के बीच आपसी संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी और आपसी हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।