दीपक कुमार त्यागी
भारत की सबसे आधुनिक व सबसे तेज गति से चलने वाली इस पहली रैपिड रेल के चलने से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ मुजफ्फरनगर आदि के प्रतिदिन आवाजाही करने वाले यात्रियों को बेहद लाभ मिलेगा – जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह
गाजियाबाद : केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमान राज्य मंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद एवं जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने भारत की पहली रैपिड रेल जो कि निजामुद्दीन दिल्ली से लेकर मेरठ तक चलने वाली है। यह रैपिड रेल पहले चरण में गाजियाबाद में शहीद स्थल से लेकर दुहाई तक 17 किलोमीटर की दूरी में चलाई जानी है उसका निरीक्षण किया। केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने इसका निरीक्षण करते हुए समस्त गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस प्रथम रैपिड रेल को जल्द ही देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे। यह रैपिड रेल दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ मुजफ्फरनगर के यात्री जो इस रूट पर प्रतिदिन आवाजाही करते हैं उन्हें इसका बेहद लाभ मिलेगा। यह रैपिड रेल भारत की सबसे आधुनिक सबसे तेज गति से चलने वाली पहली रैपिड रेल है जो जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण होकर जनता को समर्पित होने जा रही है। इस निरीक्षण के दौरान गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, महापौर सुनीता दयाल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक, रैपिड रेल के अधिकारी उपस्थित रहे।