प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीमावर्ती रेगिस्तान में चुनावी हुंकार भरना भाजपा के लिए एक नया सन्देश देने वाला

गोपेंद्र नाथ भट्ट

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों चुनावी राज्यों पर विशेष फ़ोकस कर रहे है।इसी क्रम में शनिवार कोपिछलें 9 महीनों में मोदी 7वीं बार राजस्थान के दौरे पर बीकानेर पहुँचें थे ।

विधान सभा चुनाव की आसन्न आहत के मध्य प्रधान मंत्री मोदी ने शनिवार को पाकिस्तान औरपंजाब से लगे सीमावर्ती उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान के अपने पहले दौरें में बीकानेर में 24हजार300 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद वहाँ एक महती आम सभा कोसम्बोधित किया।इस सभा में मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार के साथ ही कांग्रेस पार्टी औरअन्य विरोधी दलों पर कड़े प्रहार किए।

मोदी इस बार अपने मित्र राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जम कर बरसे और कहा कियहां रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं।महिलाओं के खिलाफ अपराध और बलात्कार के मामले में राजस्थानसबसे आगे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खुली घूस चल रही है तथा

जो राजस्थान अपने शांत मिज़ाज के लिए जाना जाता है यहाँ अब तक 17 बड़ी परीक्षाओं के पेपरलीक हो चुके हैं। यानी युवाओं के भविष्य के साथ सरेआम खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि आजजब भ्रष्टाचार की रेटिंग होती है तो राजस्थान उसमें नंबर बनाता है नंबर एक आता है ।राजस्थान केमुख्यमंत्री अपने बेटे का भविष्य बचाने में जुटे हुए हैं।उन्होंने लोगों से पूछा क्या ऐसे मुख्यमंत्री राजस्थानका भला कर सकते हैं? राजस्थान को डबल इंजन की सरकार चाहिए तो भाजपा को लाना ही होंगा।

मोदी ने यह कह कर कि यहाँ कांग्रेस पार्टी और सरकार बस आपस में लड़ रही है,गहलोत औरपायलट पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है झूठ की दुकान और झूठ का बाजार है।

इतने सालों में कांग्रेस ने देश का बहुत नुकसान किया है। ये बात कांग्रेस के नेता भी अच्छी तरह जानतेहैं। राजस्थान में इस बार कांग्रेस की हार सुनिश्चित है तथा यहां की सरकार अभी से बाय-बाय के मोडमें आ गई है।उन्होंने कहा कि विकास तब होता है जब देश और प्रदेश की दोनों सरकारें साथ मिलकरईमानदारी से काम करें।

मोदी ने बीकानेर जिले से अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया औरकहा कि एक्सप्रेस-वे के मामले में राजस्थान ने अब डबल सेंचुरी मार दी है । मोदी ने बताया किबीकानेर में ग्रीन फील्ड हाईवे अब शुरू हो गया है ।इसके पहले हमने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे केदिल्ली दौसा-लालसोट सेक्शन का भी शुभारंभ किया था। राजस्थान की मिट्टी में चित्र उकेरने काकाम भाजपा सरकार ने किया है ।उतना काम यहाँ पहले कभी नहीं हुआ है जितना पिछले 9 वर्षों मेंकेंद्र सरकार ने किया है। हमारी कोशिश यही रही है योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ राजस्थानको मिले। हमने गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के मकान बनाएं, जिसमें से करीब 30 लाख मकानराजस्थान में हैं। हमने देशभर में गरीबों के बैंक खाते खोले इस वजह से राजस्थान के 30 लाख गरीबोंको पहली बार बैंक की सुविधा मिली। कोरोना के मुश्किल समय में यही बैंक खाते गरीबों की सबसेबड़ी ताकत बने । पिछले 4 वर्षों में विकास में राजस्थान में हालात इसके बिल्कुल उलट रहे हैं। हमदिल्ली से योजनाएं राजस्थान भेजते हैं, लेकिन यहां जयपुर में कांग्रेस का पंजा उन्हें मार देता है।

सभी को नमन कर शुरू किया भाषण

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इंद्रदेव का आशीर्वाद हम पर बना हुआ है। ये बीकानेर शहर काशी के रूपमें भी जाना जाता है। यहां काशी की तरह गौरवशाली अतीत भी है। यह पावन धरा मां करणी कीधरती है। सांख्य दर्शन के प्रणेता भगवान कपिल की तपोभूमि है। रुणिचा धाम रामदेवरा के बाबारामदेव जी एवं सिद्ध समाज के गुरु जसनाथ जी और वीर तेजाजी के भक्तों की धरती है मैं इन सभीको नमन करता हूं।उन्होंने बीकानेर के रस गुल्लों की मिठास और नमकीन भुजिया के स्वाद की चर्चाभी की।

सभा मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का नेताओं और कार्यकार्ताओं ने गर्म जोशी से जोरदार स्वागतकिया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने उन्हें अपने गृह नगर बीकानेर में राजस्थानी साफा पहनाया औरप्रदेश भाजपा सीपी जोशी ने दुपट्टा पहना कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।तदुपरांत प्रधानमंत्री नेरिमोट का बटन दबाकर योजनाओं का लोकार्पण किया।

इससे पहलें प्रधानमंत्री मोदी वायु सेना के विशेष विमान से बीकानेर के सैन्य एयरपोर्ट नाल पर पहुँचें ।उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बीकानेर पहुंचे थे।

अपने बीकानेर दौरे से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘राजस्थान के बीकानेर में आज कईपरियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें अमृतसर-जामनगरग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इससे जहां चार राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी।’

बीकानेर में बीजेपी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में डेढ़ से दो लाख लोगों की भीड़ का अनुमानलगाया गया । राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मोदी की यहाँयात्रा करवा एससी जाट और ब्राह्मण वोटों को साधने का प्रयास किया है।

जनसभा में राजस्थान के तमाम प्रमुख बीजेपी नेता भी मौजूद थे । इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष डॉसतीश पूनियां, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा, सह प्रभारी विजया रहाटकर सहित बीकानेर संभाग के सांसद,विधायक, मंडल, बूथ, शक्ति केंद्र, सभी मोर्चों, विभागों के पदाधिकारी गण आदि भी बड़ी संख्या मेंमौजूद थे ।

राजस्थान विधानसभा चुनाव से अब करीब पाँच महीने का समय ही शेष है। इसके पहले प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी का रेगिस्तान में चुनावी हुंकार भरना और उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान और नहरी क्षेत्र तथापाकिस्तान और पंजाब की सीमा से लगे इस संभागीय मुख्यालय में मोदी का अपना पहला दौरा करनाप्रदेश में भाजपा के लिए एक नया सन्देश देने वाला है द्वारा ऐसा दाँवा किया जा रहा है।