
दीपक कुमार त्यागी
कैट द्वारा “ भारतीय सामान- हमारा स्वाभिमान राष्ट्रव्यापी अभियान देश भर में जोरों पर
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पहले काशी तथा स्वतंत्रता दिवस संबोधन में और दिल्ली में एक बार फिर स्वदेशी वस्तुओं को ही बेचने एवं ख़रीदने की पुरजोर अपील से यह स्पष्ट है कि यह विषय अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एजेंडे में सबसे वरीयता पर है तथा देश के व्यापारियों ने भी यह संकल्प लिया है को वो प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील को देश के कोने कोने तक लेकर जाएँगे – यह कहते हुए दिल्ली चांदनी चौक के सांसद तथा कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि कैट द्वारा गत 10 अगस्त से देश भर में भारतीय सामान-हमारा स्वाभिमान व्यापारी संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है।
प्रवीन खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के इस आह्वान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने एवं बेचने की अपील अत्यंत ही दूरदर्शी है जिसके बड़े परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे। इस अपील के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन होने से भारत की आर्थिक ताक़त का डंका पूरे विश्व में बजेगा और भारत की उपभोक्ता शक्ति के आगे सभी को घुटने टेकने पड़ेंगे।
प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश हर व्यापारी के लिए दिशा-निर्देश है।अब समय की पुकार है कि व्यापारी वर्ग भारतीय वस्तुओं के प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाए और ग्राहकों तक यह संदेश पहुँचाए कि “स्वदेशी ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।”
उन्होंने बताया की “ भारतीय सामान-हमारा स्वाभिमान अभियान के अंतर्गत कैट ने तय किया है की देश के सभी प्रमुख राज्यों के बाज़ारों में “स्वदेशी संकल्प यात्रा” निकाली जाएगी।हर दुकान, हर बाजार में बैनर-पोस्टर लगाकर ग्राहकों से अपील की जाएगी कि वे भारतीय सामान ही खरीदें।डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया अभियान चलाकर युवा और महिला उद्यमियों को जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया की सभी राज्यों के शहरों में उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें स्थानीय उत्पादकों, कारीगरों और एमएसएमई की सफलता की कहानियाँ साझा की जाएँगी तथा उपभोक्ताओं से भारतीय सामान ही ख़रीदने की अपील की जाएगी सभी राज्यों में राज्यस्तरीय व्यापारी सम्मेलन कर भारतीय उत्पादों की सप्लाई चेन और वितरण व्यवस्था को और मज़बूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएँगे।
प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि गत 3 अगस्त को कैट द्वारा नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय व्यापारी सम्मैलन आयोजित किया गया था जिसमें देशभर के 26 राज्यों के 150 से अधिक व्यापारी नेताओं ने यह संकल्प कि वे न केवल स्वयं भारतीय सामान बेचेंगे बल्कि उपभोक्ताओं को भी जागरूक कर स्वदेशी आंदोलन को राष्ट्रीय जनआंदोलन का स्वरूप देंगे।
प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि आज यदि हर व्यापारी और हर उपभोक्ता मिलकर केवल भारतीय सामान अपनाए तो आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की सबसे बड़ी उपभोक्ता शक्ति और आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित होगा और प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान इसी दिशा में एक बेहद ठोस एवं निर्णायक कदम है