नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फ़्राँस यात्रा के सिलसिले में भारतीय कलाकारों द्वारा नमस्ते फ़्रांस कार्यक्रम के अन्तर्गत पेरिस में लगाई गई हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी में राजस्थान की थेवा कला गौरव के साथ ऐसी चमकी कि लोग काँच पर सोने की उम्दा नक़्काशी को देख दंग रह गए।
फ़्रांस स्थित भारतीय दूतावास एवं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित नमस्ते फ़्रांस कार्यक्रम में सहर संगठन के माध्यम से भारत के 20 हस्तशिल्प कारीगरों को फ़्रांस में अपनी कला के हुनर को दिखाने का सुनहरी मोका मिला। इनमें से दक्षिणी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के युवा थेवा कलाकार राघव राजसोनी ने पेरिस में अपनी कला प्रदर्शित कर सभी को बहुत आकर्षित किया।
राजसोनी ने बताया कि थेवा कला को दूतावास में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगो ने बहुत सराहा और उन्हें काफ़ी प्रोत्साहित किया । इस मौके पर फ़्राँस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने भी प्रदर्शनी मण्डप का अवलोकन किया।
फ़्रांस वासियों के साथ प्रवासी भारतीयों ने भी भारतीय कलाकारों की कला को खूब पसन्द किया और सामान की ख़रीददारी भी की ।
उल्लेखनीय है कि राघव राजसोनी के पिता दिवंगत महेश राजसोनी को लुप्त प्रायः हो रही थेवा कला के संरक्षण विकास और इस कला में उनकी निपुणता के लिए 2015 में राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री सम्मान मिला था ।