प्रधानमंत्री पहुंचे उत्तरकाशी के मुखवा

Prime Minister reached Mukhwa of Uttarkashi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री के मुखवा (उत्तरकाशी) पहुंचने पर भी मुख्यमंत्री ने उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि हर्षिल-मुखवा की पावन धरा पर प्रधानमंत्री जी का आगमन ऐतिहासिक क्षण है।

धामी ने कहा कि मुखीमठ (मुखवा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में आदरणीय प्रधानमंत्री की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि मुखवा में इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने पर हम सभी गौरवान्वित हैं। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री जी का देवभूमि उत्तराखण्ड की शीतकालीन यात्रा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन।