- मोदी टीम से मिलने पर बोले, अपने चैंपियंस के साथ एक शानदार मुलाकात
- टी-20 विश्व कप जीत दिल्ली लौटने पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत
- आम जन से लेकर भारत के प्रधान सेवक मोदी तक मनाया जश्न
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई में 17 बरस के लंबे अंतराल के बाद वेस्ट इंडीज में अपना दूसरा आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 खिताब जीत बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे यहां लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का इंदिरा गांधी अंतर्राष्टï्रीय हवाई अड्डïे पर राजधानी दिल्ली और देश भर से आए हजारों की तादाद में आए क्रिकेट प्रेमियों ने दिल खोल कर स्वागत किया। कप्तान रोहित शर्मा, उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली और भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल में ब्रिजटाउन में सात रन से जीत के साथ खिताब जिताने वाले टूर्नामेंट में 15 विकेट चटका सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी चुने गए उसके और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे नायकों का जैसा शानदार स्वागत किया गया उससे सभी अभिभूत थे। कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की खिताबी जीत के ‘रणबांकुरों’ में दिल्ली के दो ‘मुंडों’ विराट कोहली और भयंकर सड़क दुघर्टना के बाद फिट हो ‘दूसरी जिंदगी’ पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, बेखौफ 360 डिग्री समग्र बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव, संकटमोटक जसप्रीत बुमराह और दबाव में फाइनल सहित मैच की जरूरत के मुताबिक गेंद अथवा बल्ले से मैच का रुख बदलने वाले उपकप्तान हार्दिक पांडया के चेहरे पर खिताब जीतने की कामयाबी पर गर्व के अहसास साथ आंखों में एक सपने के पूरे होने पर खुशी के आंसू थे। भारत की जीत के ये सभी नायक अपने प्रशंसकों का हवाईअड्डïे पर अभिवादन स्वीकार करने के साथ बमुश्किल अपनी भावनाओं पर काबू करते दिखे।
बेशक टी-20 क्रिकेट विश्व कप टीम इंडिया ने जीता लेकिन स्वदेश लौटने पर इसका जश्न भारत के आम जन से लेकर देश के ‘प्रधानसेवक’ नरेन्द्र मोदी तक ने मनाया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम भारतीय टीम सुबह इंदिरा गांधी हवाई अड्ड पर पहुंचने के बाद मौर्य होटल गई और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर कप्तान रोहित शर्मा सहित टी-20 विश्व कप चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘अपने चैंपियंस के साथ एक शानदार मुलाकात।’Ó’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर मुलाकात के दौरान कुर्सी में बीच में बैठे दिखाई दिए और उनके बाएं भारत की टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान रोहित शर्मा, उनके आगे उपकप्तान हार्दिक पांडया, ऋषभ पंत , बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उनके दाएं टीम के मार्गदर्शक चीफ कोच राहुल द्रविड़, फाइनल की जीत के हीरो विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह उनसे हसंते व बतियाते दिखे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मीडिया ने इसके बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भारत की आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के लिए बधाई संदेश में लिखा, ‘आज 140 करोड़ देशवासी आपके प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। आपने क्रिकेट में तो टी-20 विश्व कप जीता लेकिन भारत के हर गांव, हर कस्बे, हर गली में आपने अनगिनत दिल जीते।’ प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर पोस्ट एक विडियो में कहा, ‘यह टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट एक खास कारण के लिए भी याद किया जाएगा। आपने इतने सारे देशों की कई टीमों के खिलाफ खेल कर अजेय रहकर यह खिताब जीता। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।’
रोहित शर्मा 2007 में मात्र 18 बरस की उम्र में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 30 रन बना कर भारत को पहले ही प्रयास में चैंपियन बनाने के 17 बरस बाद 2024 में ब्रिजटाउन में नौंवें संस्करण में अपनी कप्तानी में टीम को अजेय रह कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में सात रन से जिता कर दूसरी बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। रोहित ने इसके साथ भारत की दो टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीमों वाली टीम का सदस्य बनने का गौरव हासिल किया। वहीं विराट कोहली ने भारत की मुंबई में 2011 मेंï आईसीसी वन डे विश्व जीतने वाली टीम के सदस्य होने के साथ टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम का गौरव पाने वाले धोनी, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, सुरेश रैना जैसे देश के चुनिंदा क्रिकेटरों की फेहरिस्त में अपना नाम लिखवा दिया। भारत की दो टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे इकलौते क्रिकेटर रोहित शर्मा को बस एक मलाल रह गया कि वह 2011 में वन डे क्रिकेट विश्व कप वाली भारतीय टीम का हिस्सा बन चूक गए थे। वहीं भारत ही नहीं दुनिया के सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठï क्रिकेटरों में एक सचिन तेंडुलकर 2011 में उसकी वन धोनी की अगुआई में आईसीसी वन डे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य जरूर रही लेकिन उनकी टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनने की साध अधूरी रह गई। भारत ने कपिल देव की अगुआई में 1983 में पहली बार वन डे विश्व कप जीतने के बाद 2007 मेें धोनी की अगुआई में टी-20 विश्व कप और 2011 में वन डे विश्व जीता। उसके 13 बरस रोहित शर्मा ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिजटाउन में टी-20 विश्व कप जिता कर खुद को देश को क्रिकेट के दो फॉर्मेट का विश्व कप जिताने वाले कप्तानों की फेहरिस्त में अपना नाम भी लिखवा दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को फाइनल जीत टी-20 क्रिकेट विश्व कप खिताब जीतने के बाद ब्रिजटाउन में आए बवंडर के चलते करीब दो दिन वहीं फंस गई थी । बीसीसीआई ने इसके बाद टीम इंडिया को यहां दिल्ली लाने के लिए एयर इंडिया की विशेष चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की। भारतीय क्रिकेट टीम एयर इंडिया की खास चार्टर्ड फ्लाइट एआईसी24डब्ल्यूसी (एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप) से ब्रिजटाउन में मंगलवार सुबह करीब चार बज कर 50 कर उड़ान भरने के बाद करीब 16 घंटे की लगातार यात्रा पूरी कर भारतीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे यहां दिल्ली पहुंची। भारतीय टीम के स्वागत के लिए हजारों क्रिकेट प्रशंसक हाथ में तिरंगा और अपने चहेते क्रिकेट प्रेमियों के चित्रों व उनके सम्मान में तख्तियों पर लिए नारों के साथ आधी रात के बाद से इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर जुटना शुरू हो गए। सबसे पहले टीम इंडिया की फाइनल की जीत के हीरो दिल्ली के विराट कोहली बाहर आए। फिर कप्तान रोहित शर्मा , ऋषभ पंत और सूर्य कुमार यादव के साथ एक एक टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी बाहर आए और फिर टीम बस में बैठ कर आईटीसी मौर्य शेरटन होटल गए। वहां होटल के बाहर ही कप्तान विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव ने खूब भांगड़ा करते दिखे। मौर्य होटल में भारतीय टीम के स्वागत के लिए तैयार केक कप्तान रोहित शर्मा ने काटा। भारतीय टीम के ब्रिजटाउन(बारबडोस) में आए भयंकर बवंडर के कारण वहीं फंसे रहने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम और उनके परिवारों को एक साथ दिल्ली लाने के लिए एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बवंडर के कारण ब्रिजटाउन (बारबडोस) में फंसे भारत के विभिन्न खेल पत्रकारों को इस फ्लाइट से स्वदेश लाया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और मानद महासचिव जय शाह भी इसी चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली लौटे।