दीपक कुमार त्यागी
लोनी, गाजियाबाद : लोनी के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के गांव मीरपुर स्थित सीआरसीसी ट्रस्ट द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज, रमेश चंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में भारतीय प्रतिभूति मुद्रण एवम निर्माण निगम लिमिटेड (SPMCIL) के अधीन भारतीय टकसाल निगम नोएडा ने निशुल्क प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस शुभ अवसर पर वहा बतौर मुख्य अतिथि बुलाए गई सहायक महाप्रबंधक (SPMCIL) सीमा रानी का आयोजकों द्वारा बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया। गौरतलब हो कि भारत सरकार के मिनिरत्न श्रेणी की कंपनी भारतीय प्रतिभूति मुद्रण एवम निर्माण निगम लिमिटेड के अधीन भारतीय टकसाल निगम नोएडा (सीएसआर) कोष के माध्यम से शुरू होने वाले उक्त प्रशिक्षण केंद्र के संचालन का दायित्व सीआरसीसी ट्रस्ट को दिया गया है, जिसके अंतर्गत 150 छात्र छात्राओं को निशुल्क जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक महाप्रबंधक (SPMCIL) सीमा रानी और कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथि अतुल तोमर उप महाप्रबंधक SPMCIL, धजय खारी ( बीजेपी मीडिया प्रभारी जिला गाजियाबाद) और जाकिर हसन ( पूर्व पंचायत अध्यक्ष) द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीमा रानी ने कहा कि हॉस्पिटल, कॉलेज हो या ऐसा अन्य कोई संस्थान, वहा सबसे अधिक जरूरत नर्स, असिस्टेंट जैसे विभिन्न कर्मचारियों की पड़ती है जिसके प्रशिक्षण के लिए छात्राएं SPMCIL द्वारा खोले गए इस निशुल्क केंद्र का लाभ उठा सकेंगी। उन्होंने कहा प्रशिक्षण पाने के बाद छात्राओं को नौकरी ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि नौकरी स्वयं उनकी तलाश करेगी। इस कार्यक्रम में मंचासीन रहे अतुल तोमर (DGM HR SPMCIL), धजय खारी (जिला मीडिया प्रभारी भाजपा), जाकिर हसन (पूर्व पंचायत अध्यक्ष) व संजीव कुमार (सीईओ सीआरसीसीटी) ने भी प्रशिक्षण केंद्र की इस पहल के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त संस्था संचालन के चलते अब आसपास क्षेत्र मे रहने वाली छात्राओं को कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवार की छात्राएं भी संस्था में निशुल्क प्रशिक्षण पाकर अपनी प्रतिभा संवार सकेंगी। इससे पूर्व जहां आयोजकों ने मुख्य अतिथि व उनके साथ मंचासीन रहे अतिथियों को पटका पहनाते हुए सम्मानित किया वही मुख्य अतिथि सीमा रानी ने दर्जनों छात्राओं को संस्था प्रशिक्षण संबंधी पुस्तक देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में कुछ GDA स्टूडेंट्स कविता और देशभक्ति गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में रवि कुमार राणा एवम तबसुम द्वारा संचालन किया गया और कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से मनोज कुमार कात्यान, अजय कुमार , अचिन तोमर, रेनू, छवि, अर्चना, शीतल, विक्रांत, प्रभाकर, आसिफ, निशांत सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं व अन्य नागरिक उपस्थित रहे।