प्रियंका बोलीं- 70 साल में कांग्रेस ने जो भी बनाया, नरेंद्र मोदी ने वह सब अपने अरबपति दोस्तों को सौंप दिया

Priyanka said- Whatever Congress made in 70 years, Narendra Modi handed it all over to his billionaire friends

सैय्यद मोजिज इमाम

अमेठी,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अमेठी में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि आज देश की जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, लेकिन राहत नहीं मिल रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि दस साल में इतना काम हुआ है, जितना 70 साल में नहीं हुआ है। सच्चाई यह है कि 70 साल में कांग्रेस ने जो भी बनाया, नरेंद्र मोदी ने वह सब अपने अरबपति दोस्तों को सौंप दिया।

अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि “आज देश का नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, महिलाएं और किसान महंगाई के कारण परेशान हैं। उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या को दूर नहीं किया गया। भाजपा नेताओं की इतनी हिम्मत नहीं है कि वे जनता के मुद्दों पर बात कर सकें या अपने काम गिना सकें। क्योंकि दस साल में इन्होंने कुछ किया ही नहीं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपनी दुनिया में मस्त हैं। वह जनता से कट गए हैं। वह वाराणसी से सांसद हैं, लेकिन वहां किसी के घर कभी नहीं गए। तो वे जनता के दुख को क्या समझेंगे।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आज अमेठी में हरियाली है, लेकिन पहले यहां की जमीन में उपज नहीं थी। ऐसे में राजीव गांधी जी ने सबसे पहले ऊसर सुधार और सिंचाई योजना शुरू की। फिर बड़े उद्योग और बीएचईएल,एचएएल जैसे संस्थान अमेठी में लाए। जब कोई नीति, नीयत और निष्ठा से काम करता है तो विकास होता ही है।

अमेठी की मौजूदा भाजपा सांसद का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां की सांसद का मकसद नकारात्मक था। उन्होंने तमाम झूठ फैलाए। पिछले पांच सालों में विकास कार्यों का कोई नामो निशान नहीं रहा। सिर्फ जब मीडिया वाले आते हैं, तब वह उनके सामने आती हैं और झूठ फैलाती हैं। उसके बाद कोई दिखाई नहीं देता।

भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा विधायकों को घूस देकर, डरा धमकाकर खरीद रही है और सरकार गिरा रही है। आज लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे बड़ी भ्रष्टाचार की योजना इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर आए। उन्होंने देश की संपत्ति अपने बड़े-बड़े खरबपति मित्रों को दे दी।

बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। केंद्र सरकार में 30 लाख पद खाली पड़े हुए हैं। पहले युवा सेना में जाने के लिए परिश्रम करते थे। मगर नरेंद्र मोदी अग्निवीर योजना ले आए। इस योजना में युवा चार साल बाद बेरोजगार हो जाएंगे। शहीद होने वाले युवाओं को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा, ना ही युवाओं को पेंशन की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए बन रही हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कांग्रेस घोषणा पत्र में किए गए वादे दोहराते हुए कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में हर महीने साढ़े आठ हजार रूपये डाले जाएंगे। केंद्र की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण होगा। आशा, आंगनबाड़ी, मिड डे मील कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाले पैसे दोगुने किए जाएंगे, ताकि मानदेय बढ़ सके। गरीबों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त में दिया जाएगा। केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख पद भरे जाएंगे। युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम लाया जाएगा, जिसके तहत युवाओं को एक लाख रूपये मिलेंगे। खेती के सामान को जीएसटी मुक्त किया जाएगा। किसानों को फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी मिलेगी और उनके कर्ज माफ होंगे। किसानों की कर्ज माफी के लिए एक स्थायी आयोग बनेगा। उन्होंने जनता से अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा को जिताने और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया।