सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मैन ऑफ द’ मैच सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के तूफानी अर्द्धशतक तथा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर आयुष बड़ोनी द्वारा चटकाए तीन तीन विकेट की बदौलत दिल्ली ने रेलवे को अलूर 2 ,बेंगलुरू में मंगलवार को वन डे विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में इलीट ग्रुप डी मैच में छह विकेट से हराकर नए साल में लगातार दूसरी और कुल पांचवीं जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ कुल 20 अंकों के साथ पूल डी में शीर्ष पर पहुंच गई।
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (3/30)और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर आयुष बड़ोनी (3/30) ने आपस में छह विकेट बांट कर कुश म्हात्रे (51 रन, एक छक्का, छह चौके) के अर्द्धशतक व जुबेर अली (20 रन, 26 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ छठे विकेट की 45 तथा कप्तान कर्ण शर्मा (29 रन, 40 गेंद,एक छक्का, एक चौका) ) के साथ सातवें विकेट की 56 रन की भागीदारी के बावजूद रेलवे को 40.4 ओवर में 178 रन पर समेट दिया। बड़ोनी ने आशुतोष शर्मा (12 रन, 14 गेंद, दो चौके), जुबेर अली व म्हात्रे के विकेट चटकाए। वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने साहिब युवराज सिंह (7 रन, 24 गेंद, एक चौका, राज चौधरी (7 रन, 12 गेंद, एक चौका) व कुणाल यादव(4 रन, 4 गेंद, एक चौका) को आउट कर रेलवे को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका अदा की।
सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के मात्र 41 गेदों पर तीन छक्कों व 12 चौकों की मदद से 80 रन की तूफानी पारी तथा खुद आउट होने से पहले सार्थक रंजन(33 रन, 45 गेंद, पांच चौके) की पहले विकेट की 12.1 ओवर में 109 रन की भागीदारी तथा कप्तान ऋषभ पंत की 9 गेंदों में तीन छक्कों व एक चौके की मदद से 24 तथा नीतिश राणा की 28 गेंदों में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से अविजित 38 रन की पारी की बदौलत दिल्ली ने 21.4 ओवरों में चार विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया। नीतिश राणा के साथ आयुष बडोनी पांच गेंद खेल कर तीन रन बनाकर अविजित रहे। दिल्ली के लिए प्रियांश ने तेज आगाज किया और जुबेर अली की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक खेलने के फेर में साहिब युवराज सिंह को कैच थमा 13 वें ओवर मे आउट हुए और दिल्ली ने पहला विकेट 109 रन पर खो दिया। शुरू में बराबर जूझने वाले सार्थक रंजन (33) लगातार तीसरे मैच में रनों के लिए जूझते नजर आए और रेलवे के सबसे कामयाब बाएं हाथ के स्पिनर राज चौधरी (3/46) की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बदलू एसए आहूजा को कच थमा आउट हो गए और दिल्ली ने दूसरा विकेट 17 वें ओवर में 126 रन पर खो दिया। कप्तान ऋषभ पंत ताबड़तोड 24 रन बना आरके चौधरी की गेंद को जल्दी ही खेल उन्हें ही वापस कैच थमा बैठे और दिल्ली ने तीसरा विकेट 152 रन पर खो दिया और इसी स्कोर पर हर्षित राणा (0) ने दो गेंद बार आरके चौधरी की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक खेलने की कोशिश में इसी स्कोर पर बदलू खिलाड़ी आकाश पांडे को कैच थमा दिया। नीतिश राणा ने आयुष बड़ोनी के साथ मिल कर मात्र 18 गेंदों में पांचवें विकेट के लिए 30 रन की अटूट भागीदारी कर दिल्ली को छह विकेट के बाकी रहते मैच जिता दिया।





