- चीफ कोच फुल्टन बोले, कोशिश आक्रामक हॉकी और रक्षण में तालमेल बैठाने की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 में भुवनेश्वर में अपना अभियान स्पेन के खिलाफ शनिवार को शुरू करेगी। भारत को अपने नौजवान ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार के पास्को एक्ट के तहत बलात्कार के आरोप के चलते प्रो लीग से हटने की कमी जरूर कुछ अखरेगी। एफआईएच पुरुष प्रो लीग 2023-24 मुकाबले 10 से 16 फरवरी तक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में तथा 19 से 25 फरवरी तक राउरकेला स्टेडियम, राउरकेला में होंगे और इसमें मेजबान भारत, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन और आयरलैंड सहित पांच टीमें शिरकत करेंगी। शिरकत करने वाली सभी पांच पुरुष टीमें एक बार भुवनेश्वर और एक बार राउरकेला में एक दूसरे के खिलाफ खिलाफ खेलेंगी।
2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में स्पेन के खिलाफ भुवनेश्वर में अपना पहला मैच 10 फरवरी को खेलने के बाद अगले एफआईएच रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 टीम नीदरलैंड से भिड़ेगी। फिर भुवनेश्वर में ही भारत का मुकाबला 15 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा और फिर अगले दिन आयरलैंड से भिड़ेगी।
भारत ने स्पेन के खिलाफ अपने पिछले सात में चार मैच जीते हैं। जब स्पेन की टीम 2023 में अपने घर में बार्सीलोना में भारत से चार देशों के टूर्नामेंट में भिड़ी तो 2-1 से जीती थे। भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर है जबकि चीफ कोच मैक्स कालडास के मार्गदर्शन में उतरने वाली स्पेन की टीम आठवें पायदान पर है। भारत ने स्पेन को 2023 में भुवनेश्वर में एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में 2-0 से हराया था।
भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से एफआईएच प्रो लीग 2023-24 हॉकी लीग में अपने लक्ष्य की बाबत कहा, ‘ हम एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के लिए तैयार हैं। हमें प्रो लीग लीग में दुनिया की कुछ उत्कृष्टï टीमों के खिलाफ खेलने और खुद को पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए तैयार करने का मौका मिलेगा। हमें जहां सुधार की जरूरत है हम वहां खासी मेहनत कर रहे हैं और हमारी कोशिश अपनी इसी को प्रो लीग में अमली जामा पहनाने की होगी।’
वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘ओलंपिक से पहले एफआईएच प्रो लीग हमारे लिए घरेलू चरण है और इसमें निगाहें निरंतर सधा प्रदर्शन करने पर हैं। हमने अपनी टीम में कुछ नौजवान खिलाडिय़ों को प्रो लीग के लिए टीम से जोड़ा हैं और उन्हें प्रो लीग में खेलते देखना रोमांचक होगा। हम प्रो लीग के अपने आठ मैचों में अपने इन नौजवान खिलाडिय़ों को इसमें मौका देंगे जिससे कि हम ओलंपिक के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप दे सकेंगे। हमारी हॉकी टीम अच्छी आक्रामक हॉकी खेलती है। हमारी कोशिश अपनी आक्रामक हॉकी और रक्षण में तालमेल बैठाने की है।’
भारतीय पुरुष हॉकी टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद एफआईएच प्रो लीग में खेलने उतरेगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत की। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में फ्रांस के एक मैच 4-0 से जीता और टूर्नामेंट में उससे मैच दो-दो गोल से ड्रा खेला। भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया लेकिन नीदरलैंड से अपना मैच 1-5 से हार गई। भारत के चीफ कोच फुल्टन ने कहा, ‘ हमारी हॉकी टीम बेहद महत्वाकांक्षी है। हमारी टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौर इस बात का संकेत है कि हमारी टीम का आपस में जुगलबंदी बहुत बढिय़ा है। हमारी टीम के खिलाडिय़ों में आपस में स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता है जो आज समय की मांग है। हम अपने नौजवान खिलाडिय़ों को मौका देखकर उन्हें तकनीकी और रणनीतिक रूप से तैयार करना चाहते हैं। हमारे पास पर्याप्त प्रतिभा है जो टीम को मजबूत बनाने में मदद करेगी । इससे हमारे नौजवान टीम में जगह पाने और किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में मौका मिलने पर टीम के साथ अपनी जुगलबंदी बनाने के लिए तैयार होंगे।’