चम्पारण गौरव सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मानित हुए निर्माता अनिल शर्मा

Producer Anil Sharma honored as special guest in Champaran Gaurav Samman ceremony

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मोतिहारी : भोजपुरी फिल्म निर्माता अनिल शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि चम्पारण गौरव सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। उन्हें कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया। यह कार्यक्रम बापू सभागार राजा बाजार मोतिहारी में आयोजित किया हुआ। पांडेय वाटिका अरेराज एवं लायराणा मोशन पिक्चर्स के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अनिल शर्मा की कई फिल्में आ चुकी हैं एवं अन्य की तैयारी में हैं।जल्दी ही वेब सीरीज भी करने वाले हैं।

उन्होंने सम्मान के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया एवं कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में एक संदेश जाता हैं।वहीं लोगों का योगदान समाज के प्रति बढ़ता हैं।

मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम के बाद अगला कार्यक्रम सिवान में आयोजित किया जाएगा।