
रविवार दिल्ली नेटवर्क
धनबाद : फिल्म निर्माता विजय शंकर प्रसाद बहुत जल्द हिंदी फिल्म की शूटिंग धनबाद के विभिन्न लॉकेशन में करने वाले हैं।वीएसपी मोशन फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म की शूटिंग के लिए विगत कई दिनों से विजय शंकर प्रसाद धनबाद के विभिन्न लॉकेशन का भ्रमण कर रहें हैं।वहीं अभिनेत्री डॉ. मानसी जैन भी धनबाद पहुंच चुकी हैं।साथ में नमन राज और सुनील कश्यप भी मौजूद हैं।निर्माता ने बताया कि वह संभावित इसी माह में शूटिंग करेंगे।जल्दी ही फिल्म के अन्य टीम मेंबर भी पहुंचने वाले हैं।उसके बाद ही शूटिंग शुरू की जाएगी।फिल्म में कई लोकप्रिय व चर्चित चेहरे भी अभिनय करेंगे।उन्होंने बताया कि धनबाद की खूबसूरती को फिल्माया जायेगा।यहां शूटिंग के लिए पर्याप्त लॉकेशन हैं।जो दर्शकों को आकर्षित करेगी।देश की कोयला राजधानी के नाम से मशहूर धनबाद में कोयला के खानों के अलावा अन्य सुंदर लॉकेशन भी हैं।जिसे फिल्म में दिखाया जाएगा।प्री – प्रोडक्शन लगभग समाप्त हैं।जल्दी ही प्रोडक्शन शुरू किया जायेगा।फिल्म के निर्देशक सुनील परब,लेखक व अभिनेता देव विश्वकर्मा,एसोसिएट डायरेक्टर शेखर कश्यप हैं।