विश्व बाघ दिवस के अवसर पीलीभीत में कार्यक्रम का आयोजन

Program organized in Pilibhit on the occasion of World Tiger Day

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पीलीभीत : विश्व बाघ दिवस पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा पीलीभीत के बाघ मित्रों व टाइगर रिजर्व की सराहना को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि वह भरोसा दिलाते हैं कि बाघ मित्र एवं टाइगर रिजर्व इसी तरह अच्छे काम करते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि बाघमित्र जो कार्य करते हैं वह स्वेच्छा से करते हैं। जैसे ही कोई वन्य जीव जंगल से बाहर आता है तो बाघमित्र उसकी सूचना विभाग को देते हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को समझते हैं कि वन्य जीव से दूर रहें। साथ ही उन्होंने बताया कि 2022 की बाघ गणना में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 71 बाघ निवास कर रहे हैं।

वहीं विश्व बाघ दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां स्कूली बच्चों ने फेस पेंटिंग के माध्यम से बाघों के चित्र को अपने चेहरे पर दर्शाया एवं वन्य जीवों का रूप धारण करके स्कूली बच्चे पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कार्यालय भी पहुंचे, जहां बच्चे डिप्टी डायरेक्टर से मिले।

डिप्टी डायरेक्टर ने बच्चों को बताया कि बाघ प्रकृति संतुलन में अहम हिस्सा रखते हैं, इसलिए बाघ का संरक्षण सरकार ही नहीं बल्कि सभी लोगों की जिम्मेदारी है।