पुलिस शहीदों को याद करते हुए कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Program organized to remember police martyrs

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नर्मदापुरम : पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश अनुसार 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस झंडा दिवस के अंतर्गत पुलिस शहीदों को याद करते हुए कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन नर्मदापुरम में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा शहीदों को को पुष्प एवं दीप जलाकर श्रृंधाजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी पराग सैनी,डीएसपी महिला सेल मोहन सारवान, रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल , थाना प्रभारी कोतवाली सौरभ पांडेय, थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान, थाना प्रभारी महिला थाना हेमलता मिश्रा , थाना प्रभारी अजाक निशा अहिरवार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा दीप जलाकर शहीदों को श्रृंधाजलि अर्पित की गई । नर्मदापुरम पुलिस बैंड द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।