अरबन रिस्ट्रक्चर प्लान के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराना शीर्ष प्राथमिकता: डा० आशीष कुमार गोयल

Providing better service to electricity consumers is a top priority under the Urban Restructuring Plan: Dr. Ashish Kumar Goyal

दीपक कुमार त्यागी

  • अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, ने सहारनपुर क्षेत्र में हैल्प डेस्क की समीक्षा एवं बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश।
  • अरबन रिस्ट्रक्चर प्लान के तहत उपभोक्ताओं को बेहतर एवं त्वरित सेवायें देने के निर्देश।
  • घण्टाघर, आई०टी०आई०, मण्डी समिति, जनक नगर में स्थापित किये जायेंगे हैल्प डेस्क।
  • अधिकारियों को दैनिक मॉनिटिरिंग एवं नियमित फीडबैक प्रणाली लागू करने के निर्देश।
  • अरबन रिस्ट्रक्चर प्लान जनपद सहारनपुर में दिनांक 15 नवंबर 2025 से प्रभावी होगा।

सहारनपुर : विद्युत उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट एवं त्वरित सेवा उपलब्ध कराने तथा अरबन रिस्ट्रक्चर प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, डा० आशीष कुमार गोयल (आई०ए०एस०) एवं प्रबन्ध निदेशक महोदय रवीश गुप्ता (आई०ए०एस०) ने आज दिनांक 02 नवंबर 2025 जनपद सहारनपुर में उपभोक्ता सहायता केन्द्र हैल्य डेस्क) का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने घण्टाघर में स्थापित हैल्प डेस्क का स्थलीय निरीक्षण किया तथा उपभोक्ता शिकायत निस्तारण व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

डा० आशीष कुमार गोयल (आई०ए०एस०) अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की अध्यक्षता एवं रवीश गुप्ता (आई०ए०एस०) प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की उपस्थिति में क्षेत्रीय कार्यालय सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर शाकुम्भरी विहार, मवींकला, आवास विकास, दिल्ली रोड, सहारनपुर में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों एवं क्षेत्रीय अभियनताओं के साथ अरबन रिस्ट्रक्चर प्लान के तहत उपभोक्ता को बेहतर सेवा, विद्युत आपूर्ति, 1912 शिकायत निस्तारण प्रणाली पर विस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक में अध्यक्ष डा० आशीष कुमार गोयल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोकता शिकायतों का समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। हैल्प डेस्क कार्य प्रणाली की दैनिक मॉनिटिरिंग की जाये। फील्ड रेस्पॉन्स टीम की तत्परता एवं उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। पारदर्शिता, विनम्र व्यवहार एवं त्वरित सेवा को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता सेवा प्रणाली उत्कृष्ठ, उत्तरदायी एवं पारदर्शी होनी चाहिए। प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें की उपभोक्ताओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलें।

जनपद सहारनपुर में कुल 04 हैल्प डैस्क संचालित किये जायेंगे जिन पर समर्पित नोडल अधिकारी और निर्धारित गोबाईल सम्पर्क नं० पर उपलब्ध रहेंगे। यह हैल्प डैस्क फील्ड टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करायेंगे। अध्यक्ष महोदय, ने इस व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा सम्बन्धित अधिकारियों को नियामित समीक्षा और फीडबैक प्रणाली लागू करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), राजेश कुमार, मुख्य अभियन्ता, सहारनपुर क्षेत्र सहारनपुर, आर० एस० वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल सहारनपुर, रविन्द्र बाबू अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम / द्वितीय, सहारनपुर, अवधेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-घंटाघर, सहारनपुर, अविनाश कुमार, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-जनक नगर, सहारनपुर आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।