पीएसपीबी का सीनियर नेहरू हॉकी के फाइनल में आरएसपीबी से मुकाबला

PSPB to face RSPB in final of Senior Nehru Hockey

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेजस चव्हाण और मंदीप अंतिल के शुरू के दो क्वॉर्टर में दागे एक एक गोल से ली 2-0 की बढ़त आखिरी के दो क्वॉर्टर में गंवा दो दो की बराबरी पर मजबूर किए जाने के बाद पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने 60 वें एसएनबीपी सीनियर नेहरू हीरक जयंती हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सीएजी को शुक्रवार को यहां शिवाजी स्टेडियम में शूटआअउट में 4-2 से हरा दिया। फाइनल में पीएसपीबी का मुकाबला शनिवार को रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) से होगा।

पीएसपीबी से सेमीफाइनल में 0-2 से पिछड़ने के बाद सीएजी ने मंजीत और वेंकटेश के गोल से निर्धारित समय मे दो दो की बराबरी पा ली और फैसले के लिए शूटआउट का नियम लागू किया। शूटआउट में पीएसपीबी के लिए हरजीत सिंह , तेज चव्हाण,विक्रमजीत सिंह और कोथाजित सिंह ने गोल जबकि पराजित सीएजी के लिए दीपक मलिक और अबाहन सुदेव ही गोल कर पाए।

प्रताप लाकरा के मैदानी और पेनल्टी कार्नर दागे दो तथा कप्तान युवराज वाल्मीकि और सामंत सी एस के एक एक गोल से रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने इंडियन नेवी को 4-2 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। पराजित इंडियन नेवी के लिए सुशील धनवाड़ और पवन राजभर ने एक एक गोल किया।