
दिल्ली को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बाकी तीनों मैच जीतने जरूरी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मौजूदा सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने खुद तीन अर्द्धशतक जड़ बल्ले से अनुकरणीय प्रदर्शन कर पंजाब किंग्स ने 2025 आईपीएल क्रिकेट के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा बरकरार रखी है। फिलहाल तीसरे स्थान पर चल रही पंजाब किंग्स को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अब अपने घर धर्मशाला में बृहस्पतिवार को दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई इंडियंस से अपने घर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसके घर में बाकी तीन मैचों में से कम से कम दो मैच जीत अपने अंकों की संख्या 19 करने की जरूरत होगी। पंजाब किंग्स नेट रन रेट की चिंता की किए बिना 15 रन से प्ले ऑफ में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि अन्य मैचों के नतीजे उसके हक में जाए। पंजाब किंग्स की टीम यदि अपने बाकी तीनों मैच जीतती है तो शीर्ष दो में अपना स्थान पक्का कर सकता है। पंजाब किंग्स के बाकी तीन मैचो में दो उन टीमों से है जो कि शीर्ष पांच में है। पंजाब किंग्स की टीम यदि अपने बाकी तीनों मैच जीतती है तो शीर्ष दो में अपना स्थान पक्का कर सकता है। पंजाब किंग्स के बाकी तीन मैचो में दो उन टीमों से है जो कि शीर्ष पांच में है। पंजाब किंग्स 11 मैचों में सात जीत, एक मैच बेनतीजा होने और तीन हार के साथ 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के भी 11 मैचों में छह जीत, एक बेनतीजा होने और तीन हार के साथ 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है और उसकी प्ले ऑफ पहुंचने की उम्मीद जिंदा है।
दिल्ली को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बाकी तीनों मैच जीतने जरूरी होंगे। गुजरात टाइटंस और आरसीबी के 11-11 मैचों से समान रूप से आठ आठ जीत और तीन तीन हार के साथ समान रूप से 16 -16 अंक हैं। गुजरात टाइटंस ने आरसीबी से बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है। दिल्ली कैपिटल्स की खुशकिस्मती रही कि उसका एसआरएच के खिलाफ मैच बारिश से धुल गया और एक अंक मिल गया क्योंकि इससे पहले वह अपने लगातार दो मैच हार गई थी। दिल्ली कैपिटल्स 15 अंकों के साथ भी शीर्ष चार में स्थान बना सकती है बशर्तें बाकी नतीजे उनके अंक में जाए । दिल्ली कैपिटल्स अपने यदि अगले दो मैच भी जीतती है और अपने अंकों की संख्या 17 भी कर लेती है तो भी वह प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बाकी नतीजों पर निर्भर करेगी क्योंकि छह टीमें 17 अंक तक पहुंच सकती है। दिल्ली कैपिटल्स को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी तीनों-पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस-के खिलाफ जीतने होंगे। दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा फॉर्म के आधार पर यह खासा मुश्किल लगता है क्योंकि वह अपने पिछले पांच में से मात्र एक ही जीती है।
पंजाब किंग्स ने अपने पिछले दो मैचों मे सीएसके को मात्र दो गेंदों के बाकी रहते चार विकेट से और मेहमान लखनउ सुपर जायंटस को अपने घर धर्मशाला में 38 रन से हराया था जबकि इससे पहले उसका केकेआर के खिलाफ कोलकाता में मैच बारिश से धुल गया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स का अंतिम 11 वां मैच एसआरएच के खिलाफ मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा और इससे पहले वह आरसीबी से नौ गेंद के बाकी रहते अपने घर में छह विकेट से और केकेआर से 14 रन से हार कर राह भटक गई। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स से अपने पिछले पांच में तीन मैच जीते हैं और वह अब पंजाब किंग्स के खिलाफ उसके घर धर्मशाला में मैच जीत अपनी उम्मीद जिंदा रखने उतरेगी।
पंजाब किंग्स के इस समय तीसरे स्थान पर चलने का बड़ा कारण उसके शीर्ष क्रम में चार चार अर्द्धशतक जड़ने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (कुल 405 रन), प्रभसिमरन सिंह (कुल 410 रन) व उनके सलामी जोड़ीदार टीम के लिए इकलौता शतक जड़ने और एक अर्द्धशतक वाले प्रियांश आर्य ( कुल 347 रन), एक अर्द्धशतक जड़ने वाले शशांक सिंह (214 रन) का ग में होना है। नेहाल वढेरा(एक अर्द्धशतक, 201 रन) मध्यक्रम में रंग में है। पंजाब किंग्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (11 मैच, 14विकेट), लेग स्पिनर कुलदीप यादव (11 मैच, 12 विकेट), लेग स्पिनर विपराज निगम (11 मैच, 9 विकेट), बाएं थ के स्पिनर अक्षर पटेल (11 मैच, 5 विकेट) के खिलाफ जरूर चौकस होकर खेलना है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने दस मैचों में सबसे ज्यादा तीन अर्द्धशतक सहित 381 रन बनाए लेकिन बदकिस्मती से पिछले कुछ मैचों से राह भटक गई है। अभिषेक पॉरेल (एक अर्द्धशतक ,265 रन) , ट्रस्टन स्टब्ज (259 रन), अक्षर पटेल (238 रन),एक अर्द्धशतक जड़ने वाले आशुतोष शर्मा (186 रन), छह मैच खेलने वाले मात्र एक अर्द्धशतक फाफ डू प्लेसी (168 रन) एक अर्द्धशतक जड़ने वाले सात मैच खेलने वाले करुण नायर (154 रन), विपराज निगम (122रन) रन जरूर बनाए हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की दिक्कत यह है कि बल्लेबाजी इकाई के रूप बढ़िया प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (11 मैच, 16 विकेट), लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (11 मैच, 14 विकेट ), मार्को येनसन(11 मैच, 11 विकेट) के खिलाफ चौकस रहने की जरूरत है।