- दिल्ली रिटर्न मैच में जीत के साथ बिगाड़ सकती है पंजाब का गणित
- दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत व मार्श लेंगे शिखर व प्रभसिमरन का इम्तिहान
- पंजाब के अर्शदीप व हरप्रीत बराड़ से दिल्ली को चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब किंग्स को 2023 आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंचने की होड़ में बने रहने के लिए अब अपना ध्यान अपने घर धर्मशाला में बुधवार को होड़ से बाहर मेहमान दिल्ली कैपिटल्स को रिटर्न मैच में भी बड़े अंतर से हराने पर लगाने की जरूरत है। पंजाब किंग्स फिलहाल 12 मैचों में छह जीत और छह हार के साथ 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। पंजाब किंग्स अपने अंतिम दो मैच जीतती है तो वह भी उन पांच टीमों में से एक हो सकती है जिनके 14 मैचों से 16 अंक हो जाएंगे और तब प्ले ऑफ में पहुंचने का गणित नेट रन रेट पर आ टिकेगा। पंजाब किंग्स की रनरेट फिलहाल प्ले ऑफ की होड़ में चल रही कई टीमों से फिलहाल कमतर है। पंजाब किंग्स यदि अब अपने बाकी दो में से एक मैच हार जाती है तो तब वह चार टीमों के साथ प्ले ऑफ के लिए बचे एक स्थान के लिए संघर्ष करेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद 12-12 मैचों में समान रूप से चार चार जीत और आठ -आठ हार के साथ प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी हैैं। मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस अब तक अकेली टीम है जो 13 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ शीर्ष दो और प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
पंजाब किंग्स ने दरअसल शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रभसिमरन सिंह के शतक और लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बराड़ (4/30) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत 31 रन से हरा उसके प्ले ऑफ के रास्ते बंद कर दिए थे। दिल्ली कैपिटल्स के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और वह खुल कर खेल पंजाब किंग्स से धर्मशाला में रिटर्न मैच जीत पिछले मैच की हार का हिसाब चुका उसका गणित जरूर कुछ बिगाड़ सकती है। पंजाब किंग्स को यदि दिल्ली पर जीत को अपने घर धर्मशाला में भी दोहराना है तो फिर तीन अद्र्बशतक शतकों सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे उसके कप्तान शिखर (कुल 384 रन) और पिछले मैच में शतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह (कुल 334) के साथ फिनिशर जीतेश शर्मा (कुल 265 रन) बतौर फिनिशर एक एक अद्र्बशतक जडऩे वाले सैम करेन (कु़ल 216न रन) और सिकंदर रजा(कु़ल 139 रन) को बल्ले से एक इकाई के रूप में कमाल दिखाना होगा। पंजाब के शीर्ष क्रम में शिखर , प्रभसिमरन के साथ जीतेश शर्मा और करेन को दिल्ली के लिए खास तौर पर अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी से कमाल दिखाने वाले दिल्ली के मिचेल मार्श (कुल 12 विकेट), अनुभवी इशांत शर्मा (कुल 8 विकेट) के साथ उपकप्तान बाएं हाथ के लेग स्पिनर अक्षर पटेल (कुल 10 विकेट ) और कुलदीप यादव(10 विकेट) से चौकस रहना होगा। खासतौर पर इशांत शर्मा में अपने दम पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का दम है ही उनका साथ निभाने के लिए दिल्ली के पास मार्श, ऑनरिक नोकिया(कुल सात विकेट) और खलील अहमद (कुल सात विकेट) और मुकेश कुमार (कुल सात विकेट) की त्रिमूर्ति भी है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पांच अद्र्धशतक रन बनाने में आगे चल रहे उसके कप्तान डेविड वॉर्नर (कुल 384 रन), दो अद्र्धशतक जड़ चुके विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट (कुल 189 रन) , एक-एक अद्र्धशतक जडऩे वाले उपकप्तान अक्षर पटेल(कुल 268 रन) ,मिचेल मार्श(कुल क128 रन) पर निर्भर है। दिल्ली की मौजूदा आईपीएल में अब तक सबसे बड़ी दिक्कत ही है उसके बल्लेबाजों का एक इकाई के रूप में प्रदर्शन न कर पाना ही रही हे। सच तो कप्तान वॉर्नर, उपकप्तान अक्षर पटेल और फिल साल्ट को छोड़ उसके बाकी बल्लेबाजों ने टुकड़ों-टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं पंजाब किंग्स की गेंदबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (कुल 16 विकेट) पर मौजूदा सीजन में जरूरत से ज्यादा निर्भर रही है। नाथन एलिस (कुल 12 विकेट), सैम करेन (कुल 7 विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बराड़ (कुल 9 विकेट) और लेग स्पिनर राहुल चाहर(कुल सात विकेट) अब तक अर्शदीप के सहायक गेंदबाज ही ज्यादा नजर आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को पिछले मैच में उसके खासे कामयाब रहे पंजाब के हरप्रीत बराड़ और नाथन एलिस से चौकस रहना होगा।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से।