पंजाब किंग्स अब लखनउ को रिटर्न मैच में भी हरा एक पैर प्ले ऑफ में रखने उतरेगी

Punjab Kings will now try to beat Lucknow in the return match as well to keep one foot in the playoffs

लखनउ सुपर जायंटस की प्ले ऑफ की राह हुई मुश्किल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : निकोलस पूरन के चौथा अर्द्धशतक जमाने के बाद राह भटकने से लखनउ सुपर जायंटस (एलएसजी) अपने पिछले चार में तीन हार कर आईपीएल 2025 में दस मैचों में पांच जीत व पांच हार के साथ दस अंकों के साथ अंक तालिका में अधर में छठे स्थान पर खिसक गई है।श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स अपने पिछले पांच मे मात्र एक हारी और एक बारिश के कारण धुला है और तीन मैच उसने जीते हैं। पंजाब किंग्स के दस मेचों छह जीत और एक बेनतीजा रहने तीन हार के साथ 13 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है। पंजाब किंग्स को अपने बाकी चार मैचों में शनिवार को लखनउ सुपर जायंटस सहित,दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इडियंस सहित तीन अपने घर में खेलने है। पंजाब किंग्स को अपना अंतिम मैच प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स से उसके घर में खेलना है। पंजाब किंग्स को प्ले ऑफ में स्थान पक्का करने के लिए अपने बाकी चार में तीन मैच जीतने जरूरी है। पंजाब किंग्स के पास हालांकि 15 अंकों के साथ भी प्ले ऑफ का मौका रहेगा लेकिन तब उसकी किस्मत उसके हाथ में नहीं बल्कि अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगी। हां यदि पंजाब किंग्स बाकी चारों मैच हारी तो 13 अंकों पर रही तो जरूर प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो जाएगी। लखनउ सुपर जायंटस को उसके घर में आठ विकेट से हरा चुकी पंजाब किंग्स को अब धर्मशाला में अपने घर में उसे रिटर्न मैच में भी हरा सबसे पहले 11 मैचों से 15 अंकों के साथ प्ले ऑफ में एक पैर रखने के इरादे से शनिवार को उतरेगी। लखनउ सुपर जायंटस अपने पिछले मैच में जरूर पंजाब किंग्स से हारी है लेकिन उसने उससे अंतिम पांच में से तीन जीते हैं और इसी से प्रेरणा से ले वह जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

लखनउ सुपर जायंटस को अपने बाकी चार मैचो में शनिवार को पंजाब किग्स सहित अपने तीन शीर्ष चार में चल टीमों के खिलाफ खेलने है और उसकी प्ले ऑफ की राह खासी मुश्किल हो चली है। लखनउ को पंजाब किंग्स से शनिवार को धर्मशाला और दूसरे स्थान पर चल रही गुजरात टाइटंस से उसके घर अहमदाबाद में खेलना है जबकि दो मैच अपने घर लखनउ में आरसीबी और एसआरएच के खिलाफ खेलने हैं। लखनउ के लिए कोढ़ में खाज की बात यह है कि उसकी -0.325 की नेट रन रेट शीर्ष सात टीमों में सबसे कमतर है। लखनउ सुपर जायंटस के बाद 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ का मौका रहेगा लेकिन वह अपने बाकी चारों मैच भी जीत अपने अंकों की संख्या 18 भी कर लेती है तो फिलहाल उसका प्ले ऑफ में स्थान पक्का नहीं है। लखनउ सुपर जायंटस के लिए शुरू के लिए मौजूदा सीजन में अपना चौथा अर्द्बशतक जड़ने के बाद अगले चार मैचो में 8, 11, 9 व27 रन बना लय खोने के बावूजद अभी दस मैचों में सबसे ज्यादा 404 रन बनाने वाले निकोलस पूरन और नौ मैचों में चार अर्द्धशतक सहित 378 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श , उनके सलामी जोड़ीदार चार अर्द्धशतक सहित दस मैचों में 335 रन बनाने वाले एडन मरक्रम, दस मैचो में एक अर्द्बशतक सहित 252 रन वाले आयुष बड़ौनी सहित उसका शीर्ष क्रम रंग में हैं। लखनउ की चिंता मध्यक्रम में दस मैचों में अर्द्धशतक जड़ने को तरस गए दसमैचों में छह बार अविजित रहे 142 रन बनाने वाले डेविड मिलरऔर मात्र एक अर्द्बशतक जड़ने वाले दस मषचों में 110 रन बनाने वाले कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है। पूरन,मार्श व मरक्रम सहित लखनउ सुपर जायंटस के शीर्ष क्रम को पंजाब किंग्स के इस सीजन के सबसे कामयाब दस दस में समान रूप से 13 -13 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, दस विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मार्को येनसन से चौकस रहन की जरूरत है।

पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने रंग में लौटते हुए चेन्नै के खिलाफ पिछले मैच में अपना मौजूदा सीजन के अपने चौथे अर्द्बशतक सहित 360 रन, प्रभसिमरन सिंह ने तीन अर्द्बशतक सहित और उनके सलामी जोड़ीदार प्रियांश आर्य ने एक शतक व एक अर्द्बशतक सहित दस दस मैचों में समान रूप से 346-346 रन,नेहाल वढेरा ने नौ मचों में एक अर्द्बशतक सहित 194 रन, शशांक सिंह ने दस मैचों में एक अर्द्बशतक सहित 181 रन बनाएं हैं। पंजाब को उंगली में चोट के चलते बाहर इस सीजन में नाकाम रहे ग्लेन मैक्सवेल और सात मैचो मं मात्र 67 रन बनाने वाले मरकस स्टोइनस, पांच ममचो में 62 रन बनाने वाले जोश इंग्लिश का रंग में न होना खटक रहा है । लखनउ सुपर जायंटस के लिए सबसे कामयाब 9 मैचों में 12 विकेट चटकाने वाले शार्दूल ठाकुर, दस विकेट चटकाने वाले बड़े दिल वाले लेग स्पिनर दिग्वेश राठी, नौ मैचों में दस विकेट चटकाने वाले तेज गेदबाज आवेश खान, दस मैचों में 9 विकेट चटकाने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, अपने एक मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो विकेट चटकाने वाले रफ्तार के सौदागर मयंक यादव से पंजाब के शीर्ष क्रम को सस्ते में बिखरने की उम्मीद रहेगी। लखनउ के पास कामचलाउ ऑफ स्पिनर के रूप में चार विकेट चटकाने वाले एडन मरक्रम भी है।

‘किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद है’
‘जहां तक मेरी सीएसके के खिलाफ 72 रन की पारी है तो मैं कहूंगा कि मुझे किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद है।मुझे लगता है जब भी मेरे सामने बड़ा स्कोर होता है तो मुझे आनंद आता है और ऐसे में आपको आगे बढ़ कर तेजी से रन बनाने का मौका मिलता है जिससे की आपके बाद आने वाले बल्लेबाज खुल कर बल्लेबाजी कर सके। मंै वर्तमान में जीना चाहता हं अैर गेंद देख कर उस पर प्रहार करता हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं कहा खेल रहा हूं और मैं अपनी सोच से बल्लेबाजी करता हू कई बार यह कारगर रहीती है कई बार नहीं। मैं हाल ही में नई गेंद से तेज गेंदबाजों के खिलाफ नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास कर रहा था। बल्लेबाजी से ज्यादा फील्डिंग मुश्किल थी क्योंकि मुझे खासी मशक्कत करनी पड़ी। जहां तक बड़े लक्ष्य का पीछा करने की बात है तो जब हमारे चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग ब्रेक में मैउदान पर आए तो तो उन्होंनके कहा कि हमें अभी से तेज रन बनाने की जरूरत है और आखिर के ओवर पर छोड़ने की जरूरत रहीं क्योंकि सीएसके पास आखिर के ओवरों के बेहतरीन गेंदबाज है। ऐसे में मैंने गेंदबाजों को निशाना बनाया। मैंने क्रीज पर उतरने के बाद पिच के मिजाज को समझने के लिए कुछ गेंदें संभल कर खेली। दस गेंद खेलने के बाद मैंने अपने स्ट्रोक खेलने शुरू किए।प्रभसिमरन और प्रियांश की सलामी जोड़ी बहुत बढ़िया खेल रही है और ये दोनों केवल दे दनादन नहीं बहुत चतुराई से बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स, कप्तान

‘मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने की बाबत बहुत नहीं सोच रहा’

‘हमने अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा किया और हम अपने गेंदबाजों को बढ़िया स्थितियों में गेंदबाजी का मौका देना चाहते थे पर लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसके घर में दिन हमारा नहीं था। मुंबई इंडियंस की टीम बहुत बढ़िया क्रिकेट खेल रही हैऔर हम पर सवाल करने की बजाय आपको उसे जीत का श्रेय देना होगा। मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने की बाबत बहुत नहीं सोच रहा। इस तरह सीजन में आप खुद पर सवाल उठाने लगते हैं और मैं यह नहीं चाहता। तेज गेंदबाज मयंक की टीम में वापसी से मैं खुश हूं। मयंक अपनी लय ना रहे है और उम्मीद है कि वह बराबर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। ऋषभ पंत,एलएसजी, कप्तान
रविवार का मैच : पंजाब किंग्स वि लखनउ सुपर जायंटस, धर्मशाला (शाम साढ़े सात बजे से)।