- चेन्नै के ऋतुराज व शिवम के सामने पंजाब के तेज गेंदबाजों से पार पाने की चुनौती
- चेन्नै के पथिराना व देशपांडे से पंजाब के बल्लेबाजों को चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : पंजाब किंग्स लगातार चार हार के बाद अनुभवी अंग्रेज बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टो और नौजवान शशांक सिंह की सही वक्त पर पिछले दो मैचों में बेहतरीन पारियों की बदौलत बेहद करीबी संघर्ष में मौजूदा चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) को उसके घर में सात विकेट से हराने के बाद अब अपने घरेलू धर्मशाला के मैदान पर भी रविवार को हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उसके खिलाफ जीत का ‘छक्काÓ जड़ अपनी श्रेष्ठïता बरकरार रखने के मकसद से उतरेगी। फिलहाल दस मैचों में चार जीत और छह हार के साथ सातवें स्थान पर चल रही पंजाब किंग्स की कोशिश चेन्नै सुपर किंग्स को फिर हरा अपनी लगातार तीसरी और कुल पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने की है। वहीं चेन्नै सुपर किंग्स दस मैचों में पांच जीत और पांच हार के साथ पांचवें स्थान पर चल रही है। पंजाब किंग्स की पिछले लगातार दो मैचों में जीत का सबब बैरिस्टो (कुल 250 रन)का उसके लिए लिए मौजूदा सीजन में आठ मैचों में अपना पहला शतक और दो अर्द्धशतक जड़ने नौजवान शशांक सिंह (कुल 288 रन) के बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के साथ विकेट लेने में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर चल रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (कुल 14 विकेट), बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह (कुल 13 विकेट), नियमित कप्तान शिखर धवन के चोट के चलते बाहर होने पर कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे सैम करेन(12 विकेट) और सदाबहार शुरू और आखिर के ओवर फेंकने वाले कसिगो रबाड़ा(11 विकेट) की चौकड़ी के साथ लेग स्पिनर राहुल चाहर (5 मैच, 5 विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ (10 मैच, छह विकेट) की स्पिन जोड़ी का भी सही वक्त पर रंग में आना है।
अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में अकेले अर्द्धशतक जड़ने वाले मौजूदा सीजन में एक शतक और चार अर्द्बशतक सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (कुल 509 रन) ने अपनी टीम की हार का विवेचन करते हुए एकदम सही कहा था कि उनकी टीम ने 50-60 रन कम बनाए। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करेन ने कहा, ‘ चेन्नै में चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत से हम बेशक धर्मशाला में उसके खिलाफ मनोवैज्ञानिक लाभ और आत्मविश्वास के साथ उतरेेंगे। हमारे स्पिनरो खास तौर पर लेग राहुल चाहर ने पारी के 19वें ओवर में खासतौर पर चेन्नै के अनुभवी फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ जिस तरह बड़े जिगरे से गेंदबाजी उससे हमारी टीम के हौसले अब धर्मशाला में उसके खिलाफ रविवार के मैच के लिए बुलंद हैं।’
चेन्नै सुपर किंग्स के मौजूदा सीजन में सबसे आगे चल रहे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ उनके सलामी जोड़ीदार अजिंक्य रहाणे(कुल 199 रन), तीन अर्द्बशतकों की मदद से टीम के लिए रन बनाने में दूसरे स्थान पर चल रहे शिवम दुबे (कुल 350 रन), एक अर्द्बशतक जड़ने वाले रवींद्र जडेजा(कुल 159 रन) व डैरल मिचेल के सामने पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कसिगो रबाड़ा और सैम करेन के गेंदबाजी इकाई के रूप में रफ्तार के साथ धार दिखा आपस में 50 विकेट बांटने वाली तेज गेंदबाजों की चौकड़ी से पार पाने की मुश्किल चुनौती होगी। पंजाब किंग्स के लिए सोने पर सुहागा यह कि उसके -लेग स्पिनर राहुल चाहर, बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ और ऑफ स्पिनर लियाम लिविंगस्टन की विविधतापूर्ण स्पिन त्रिमूर्ति भी पूरे रंग में है जो खासतौर पर बीच के ओवर में अपनी चतुराई से रनों पर लगाम लगाने के साथ विकेट चटकाने में खूब सक्षम दिखाई देती है। ऐसे में खासतौर पर रवींद्र जडेजा के साथ मोइन अली को बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने की जरूरत होगी।
विस्फोटक एक शतक जड़ने वाले ओपनर जॉनी बैरिस्टो, दो अर्द्धशतक जड़ने वाले शशांक सिंह, एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले शुरू से खुल कर अपने स्ट्रोक खेलने में यकीन करने वाले प्रभसिमरन सिंह (कुल 221 रन), सैम करेन (कुल 174 रन), आशुतोष शर्मा (7 मैच, कुल 159 रन), रिले रॉसू (चार मैच, कुल 79 और लियाम लिविंगस्टन (6 मैच, कुल 111 रन) को चेन्नै सुपर किंग्स के मतिशा पथिराना(6 मैच, 13 विकेट)तुषार देशपांडे (9 मैच, 10 विकेट ) से खासतौर पर चौकस रहना होगा।
रविवार का मैच: पंजाब किंग्स वि. चेन्नै सुपर किंग्स ,दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से।